रेखा के सामने अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करने लगे कपलि शर्मा, एक्ट्रेस बोलीं - मुझे पूछिए ना, एक एक...

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के दौरान जब कपिल शर्मा केबीसी की बात बताते हुए अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करने लगे तो रेखा का जवाब सुनने लायक था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
KBC की बड़ी फैन हैं रेखा
नई दिल्ली:

लीजेंड्री एक्ट्रेस रेखा ने इशारा दिया है कि लाखों भारतीयों की तरह वह भी अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) की फैन हैं. द ग्रेट इंडियन कपिल शो में शामिल हुईं रेखा ने होस्ट, कॉमेडियन कपिल शर्मा से कहा कि उन्हें शो की हर लाइन याद है. जब कपिल ने बिग बी मिमिक्री की तो रेखा ने ये जवाब दिया था. द ग्रेट इंडियन कपिल शो में रेखा ने अपनी जिंदगी और करियर पर चर्चा की और खूब सारी बातचीत की.

एक सेगमेंट में कपिल (Kapil Sharma) ने केबीसी (KBC) में गेस्ट के तौर पर अपने समय के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "जब हम बच्चन साहब के साथ केबीसी खेल रहे थे तो मेरी मां आगे की लाइन में बैठी थीं," कपिल ने फिर अमिताभ की नकल की और कहा, "उन्होंने उनसे पूछा, 'देवी जी, क्या खा के पैदा किया?'" कपिल के आगे बोलने से पहले रेखा ने बीच में ही उनकी मां का जवाब सुनाया: "दाल-रोटी." कपिल ने कन्फर्म किया कि उनकी मां ने यही कहा था.

रेखा ने मुस्कुराते हुए कहा, "मुझसे पूछिए ना, एक एक डायलॉग याद है. रेखा और अमिताभ ने 1970 और 1980 के दशक में एक साथ नौ फिल्मों में काम किया. अमिताभ की शादी जया बच्चन से होने के बावजूद भी उनके बीच अफेयर की अफवाह थी. हालांकि रिपोर्ट्स का दावा है कि 1980 के दशक की शुरुआत में दोनों एक्टर्स ने ये कथित अफेयर खत्म कर दिया. अमिताभ, रेखा और जया ने यश चोपड़ा की फिल्म सिलसिला में साथ काम किया था जिसे उस समय 'शताब्दी का कास्टिंग कूप' कहा जाता था.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार में 'वोट चोरी' के मुद्दे का जमीन पर कितना असर? | Election Cafe
Topics mentioned in this article