एआई यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सहारे अब क्रिएटिविटी की दुनिया में कुछ भी कमाल किया जा सकता है. लेकिन हर बार एआई आपकी उम्मीदों पर खरा उतरे ये भी जरूरी नहीं है. हाल ही में एआई की मदद से एक सोशल मीडिया यूजर ने सदाबहार एक्ट्रेस रेखा की कुछ तस्वीरें बनाईं. लेकिन इन तस्वीरों को देखकर खुद यूजर्स ने ही उन्हें खारिज कर दिया है. कुछ यूजर्स ने लिखा कि रेखा ऐसी कभी हो ही नहीं पाएंगी. कुछ ने तो ये दावा तक कर दिया है कि ये किसी और एक्ट्रेस की फोटो हैं. चलिए आप भी देखिए एआई की मदद से यूजर ने क्या गुल खिलाया है.
रेखा की एआई इमेजेस
इंस्टाग्राम पर एक्टिव सुरेश नाम के यूजर ने एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस रेखा की अलग अलग इमेजेस दिख रही हैं. असल में ये रेखा की ओरिजनल फोटोज नहीं है. पोस्ट देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि यूजर ने एआई की मदद से रेखा की अलग अलग उम्र की फोटोज क्रिएट करने की कोशिश की है. उस चक्कर में कुछ तस्वीरें ऐसी बन गईं जिन पर दूसरे इंस्टाग्राम यूजर्स या फिर रेखा के फैन्स यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं. पोस्ट की शुरुआत में रेखा की जो इमेज है उसमें उनकी शक्ल झुर्रियों से भरी दिख रही है. दूसरी इमेज में भी चेहरे पर बुढ़ापा दिख रहा है. इसके बाद की फोटोज में उम्र कम होती जाती है और बहुत बचपन की फोटो तक बनी दिख रही है. लेकिन बचपन की कोई भी फोटो रेखा की फोटो से मेल नहीं खाती है.
ऐसा कभी नहीं हो सकता...
इस पोस्ट को देखकर एक यूजर ने लिखा कि ये गलत है, रेखा जी कभी इतनी बूढ़ी हो ही नहीं सकती हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि तुम रेखा के इतने बूढ़े होने का इंतजार ही करते रह जाओगे, पर वो कभी बूढ़ी नहीं होंगी. एक और यूजर ने लिखा कि रेखा की जगह जया प्रदा भी लग रही हैं. इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 29 हजार 355 लाइक्स मिल चुके थे.