गोल्ड टिश्यू साड़ी में 70 की उम्र में रेखा ने दी बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर, लुक देख लोग बोले- स्वर्ग से उतरीं अप्सरा

दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा ने एक बार फिर अपनी सुंदरता से अपने प्रशंसकों को मोहित कर लिया. इस बार उन्होंने हाथ से बुनी हुई सुनहरी धारियों वाली साड़ी पहनी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रेखा की लेटेस्ट फोटो हुई वायरल
नई दिल्ली:

दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा ने एक बार फिर अपनी सुंदरता से अपने प्रशंसकों को मोहित कर लिया. इस बार उन्होंने हाथ से बुनी हुई सुनहरी धारियों वाली साड़ी पहनी थी. अपनी बेबाक अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली रेखा ने मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिजाइन किए गए बेहतरीन पारंपरिक परिधान में अपनी खूबसूरती का परिचय दिया. डिजाइनर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रेखा की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वे बेहद ग्रेस और स्टाइल के साथ पोज दे रही हैं. तस्वीरों के साथ, मनीष ने लिखा, "आईकॉनिक और शानदार द वन एंड ओनली रेखा, हाथ से बुनी गोल्ड टिशू स्ट्राइप साड़ी और हाथ से काढ़े ब्लाउज में!

फोटो में 'सिलसिला' की एक्ट्रेस अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं. रेखा ने अपने लुक को स्टेटमेंट ज्वेलरी और मैचिंग चूड़ियों से पूरा किया. उन्होंने बोल्ड लिप कलर चुना. मनीष अक्सर दिग्गज एक्ट्रेस की शानदार फोटो पोस्ट करते हैं, जो अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. इससे पहले दिसंबर 2024 में, मनीष ने रेखा की रेशम से बुनी हुई पारंपरिक कांजीवरम साड़ी और उनके पर्सनल-कलेक्शन के आभूषण पहने हुए फोटो शेयर की थीं.

कैप्शन में उन्होंने लिखा, "द वन एंड ओनली आईकॉनिक रेखा, उनकी स्टाइल हमेशा उनके व्यक्तित्व को आकर्षक रूप से दिखाती है. रेशम से बुनी पारंपरिक कांजीवरम साड़ी...रेखा जी के पर्सनल कलेक्शन से आभूषण...महारानी लाल रेशमी ब्लाउज और सोने की जरदोजी और हाथों से बनाई पोटली बैग के साथ लुक निखर रहा है". इस पोस्ट में उन्होंने खुद को टैग कर बताया था कि ये सब कुछ उन्होंने डिजाइन किया है.

इससे पहले मनीष ने रेखा को उनके जन्मदिन पर 'ओरिजनल स्टाइल मेकर' कहा था. सोने की साड़ी में उनकी फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "सच में द वन एंड ओनली रेखा जी.. प्रतिष्ठित, सुपरस्टार, सुंदर और अपनी फिल्मों से लेकर अपनी परफॉर्मेंस तक एक ओरिजनल स्टाइल मेकर.. जन्मदिन की शुभकामनाएं, ढेर सारा प्यार और सम्मान...किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जो न केवल बेहद प्रतिभाशाली है बल्कि सबसे प्यार करने वाली महिला भी हैं".

Featured Video Of The Day
Modi-Putin-Jinping की मुलाकात, बदलने लगे Trump के सुर? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail