VIDEO: ड्रीम गर्ल के बर्थडे पर रेखा ने खूब किया डांस, हेमा मालिनी संग कुछ यूं गाया गाना

हेमा मालिनी के जन्मदिन पर आयोजित की गई एक पार्टी में ड्रीम गर्ल और रेखा की मुलाकात हुई और कुछ इस अंदाज में जश्न देखने को मिला.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हेमा मालिनी के बर्थडे पर किया रेखा ने डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में गोल्डन टाइम कहलाने वाले 70 और 80 के दशक में ऐसी कई एक्ट्रेसेज आई हैं जिन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के बल पर हमेशा के लिए फैंस के दिलों में जगह बना ली है. लेकिन अपने दौर की लीजेंड हीरोइन कही जाने वाली दो एक्ट्रेसेज जब पिछले दिनों मंच पर एक साथ आई तो उनकी खास केमिस्ट्री ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया. जी हां बात हो रही है अपने दौर की मशहूर एकट्रेसेज रेखा और हेमा मालिनी की. दोनों ने एक ही वक्त में ढेर सारी सुपरहिट फिल्म की और कहा जाता है कि दोनों आपस में बहुत अच्छी दोस्त भी हैं. दोनों ही हीरोइन साउथ इंडस्ट्री से आई और इसी वजह से साथ कई फिल्में ना करने के बावजूद दोनों के बीच बेहद प्यार और अपनापन है. 

इसी अपनेपन की गवाही उस वक्त मिली जब हेमा मालिनी के जन्मदिन पर आयोजित की गई एक पार्टी में ये दोनों आपस में मिली. आपको बता दें कि हाल ही में हेमा मालिनी ने अपना 75वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया और इस पार्टी में कई सारे स्टार शामिल हुए. 

ड्रीम गर्ल पर रेखा ने लुटाया प्यार 

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में आप दोनों एक्ट्रेसेज के बीच का प्यार देख सकते हैं. बेहद खूबसूरत साड़ियों में सजी रेखा और हेमा जब आपस में मिलीं तो गले मिलने के साथ साथ दोनों ने आपस में खूब सारा प्यार भी शेयर किया. रेखा तो हेमा से मिलकर काफी उत्साहित दिख रही थी. उन्होंने हेमा जी की बलाएं ली, उन्हें प्यार से चूमा और गले भी लगाया. हेमा भी रेखा की मौजूदगी में काफी खुश नजर आ रही थी और ऐसे लग रहा था कि मानों कोई बिछड़ा हुआ परिजन मिल गया हो. इस वीडियो में दोनों एक्ट्रेसेज के बीच का प्यार देखकर लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. 

हेमा और रेखा ने साथ में किया डांस   

हेमा मालिनी की बर्थडे पार्टी में रेखा ने क्या खूब लगती हो..गाने पर डांस करके महफिल ही लूट ली. रेखा के डांस और उनकी अदाओं का जलवा ही कुछ ऐसा था कि लोग देखते ही रह गए. रेखा ने स्टेज पर हेमा मालिनी के साथ इस गाने पर जमकर पैर थिरकाए और दोनों एक्ट्रेसेज ने अपने पुराने और नए दौर को काफी नए अंदाज में याद किया. रेखा इस पार्टी में क्रीम कलर की हैवी सीक्वेंस की साड़ी पहन कर पहुंची थीं और जब वो पहुंची तो लोग उनके लुक को देखते ही रह गए.

Featured Video Of The Day
Punjab Ex DGP Son Death: बेटे की हत्या के आरोप में फंसे पंजाब के पूर्व DGP | Crime News | Punjab
Topics mentioned in this article