कपिल के शो पर रेखा और 'अमिताभ बच्चन' ने सलाम-ए-इश्क पर किया डांस, नकली बिग बी को देखते ही चीख पड़ी थीं लीजेंड्री एक्ट्रेस

नेटफ्लिक्स पर आने वाले द ग्रेट इंडियन कपिल शो में अब लीजेंड्री एक्ट्रेस रेखा नजर आने वाली हैं. रेखा यहां नकली बिग बी के साथ डांस परफॉर्म करती भी नजर आईं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कपिल के शो पर नकली बिग बी और रेखा का डांस
Social Media
नई दिल्ली:

दिग्गज एक्ट्रेस रेखा जल्द ही 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नजर आने वाली हैं. वह इस शो में अपने फैंस को पुरानी यादों की सैर पर ले जाएंगी. अमिताभ बच्चन का कैरेक्टर करने वाले कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के साथ डांस करते हुए रेखा ने फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' की सदाबहार केमिस्ट्री को “द ग्रेट इंडियन कपिल शो” पर फिर से जिंदा कर दिया. नेटफ्लिक्स ने आने वाले एपिसोड के लिए एक नया प्रोमो रिलीज किया है. इस शो में कृष्णा अमिताभ के 'मुकद्दर का सिकंदर' वाले आइकॉनिक लुक में दिखाई देंगे. इसमें वह रेखा के साथ 'सलाम-ए-इश्क' का जादू बिखेरते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों ने गाने पर एक साथ डांस किया जिसमें रेखा ने भी नकली बिग बी के साथ खूब ताल से ताल मिलाई.

शो मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रोमो को कैप्शन के साथ शेयर किया, "दिल बेचैन है रेखा जी को देखने के लिए. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए एपिसोड में क्वीन यानी ​​रेखा जी को देखें." इसी प्रोमो में कपिल ने 'कौन बनेगा करोड़पति' में एक कंटेस्टेंट होने और अमिताभ के साथ बातचीत करने के यादगार एक्सपीरियंस को भी शेयर किया.

कपिल ने कहा, "जब हम बच्चन साहब के साथ केबीसी खेल रहे थे तो मेरी मां आगे की लाइन में बैठी थीं. उन्होंने उनसे पूछा 'देवी जी, क्या खा के पैदा किया?'." कपिल के आगे बोलने से पहले ही रेखा ने बीच में टोकते हुए कहा कि उन्हें उनकी मां का जवाब याद है. उन्होंने 'दाल-रोटी' कहा था. बाद में कपिल ने एक्ट्रेस रेखा की बात को सपोर्ट करते हुए कहा कि वह सही कह रही है. रेखा ने मुस्कुराते हुए कहा, "मुझसे पूछिए ना, एक-एक डायलॉग याद है."

रेखा और अमिताभ बच्चन ने 1970 और 1980 के दशक में नौ फिल्मों में स्क्रीन स्पेस शेयर किया. इस दौरान उनके कथित अफेयर की अफवाहें फैलीं, भले ही अमिताभ ने जया से शादी की. लेकिन ऐसा कहा जाता है कि 1980 के दशक की शुरुआत में उनका रिश्ता खत्म हो गया. बाद में तीनों यश चोपड़ा की फिल्म 'सिलसिला' में एक साथ दिखाई दिए.

नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का दूसरा सीजन 21 सितंबर को शुरू हुआ. पिछले हफ्ते कपिल के शो में गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे नजर आए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanpur में 'Love Jihad' का खौफनाक मामला! Facebook Friend बना ‘Baby Raja’, सच्चाई जानकर उड़े होश