रेखा ने अमिताभ बच्चन के सामने परदेसिया गाने पर शाहरुख संग किया झूमकर डांस, कुछ ऐसे थे बिग बी के एक्सप्रेशन

रेखा अपने डांस से सभी को इंप्रेस कर देती हैं. उनका और शाहरुख खान का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दोनों किसी अवॉर्ड फंक्शन में साथ डांस करते दिखे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रेखा और शाहरुख खान ने परदेसिया ये सच है पिया पर किया डांस
नई दिल्ली:

शाहरुख खान को ऐसे ही बॉलीवुड का किंग नहीं कहा जाता है. उन्होंने इंडस्ट्री में अपने काम से अलग पहचान बनाई है. वो अपने सीनियर्स की इतनी रिस्पेक्ट करते हैं कि उनका ये अंदाज देख हर कोई उनकी तरह बनना चाहता था. शाहरुख ने कई दिग्गज एक्टर्स के साथ काम भी किया है. शाहरुख खान ने रेखा के साथ एक बार अवॉर्ड फंक्शन में परफॉर्म किया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शाहरुख और रेखा को साथ में परफॉर्म करता देख फैंस का दिन बन गया है.

रेखा के साथ शाहरुख ने किया डांस
परफॉर्मेंस वीडियो में शुरुरआत में रेखा अकेले डांस कर रही होती हैं उसके बाद परदेसिया गाना बजने लगता है और फिर शाहरुख खान की एंट्री होती है. उसके बाद दोनों मिलकर गाने पर परफॉर्म करते हैं. शाहरुख और रेखा को साथ में डांस करता देख फैंस भी खूब इंप्रेस हो रहे हैं. आखिरी में वीडियो में ऑडियन्स में बैठे अमिताभ बच्चन भी नजर आ रहे हैं.

बता दें परदेसिया गाना फिल्म मिस्टर नटवरलाल का है. इसमें रेखा और अमिताभ बच्चन ने साथ में डांस किया था. अब रेखा और शाहरुख खान को साथ में देखकर फैंस को खुशी हो रही है. एक यूजर ने लिखा- रेखा जी इस प्लैनेट की नहीं हैं. उन्हें पाकर हम लकी हैं. वहीं दूसरे ने लिखा-ऑडियंस में बैठे कई लोगों का दिल टूट गया होगा. एक ने लिखा- रेखा जी का डांस, उनकी एनर्जी बेस्ट है.

Advertisement

बता दें अब रेखा ने फिल्मों से दूरी बनाई हुई है. वो फिल्मों से दूर रहती हैं और अब बस कुछ इवेंट में ही नजर आती हैं. बॉलीवुड के सेलेब्स आज भी उन्हें बहुत मानते हैं. वहीं शाहरुख की बात करें तो उनकी फिल्म किंग आने वाली है. इस फिल्म में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान नजर आने वाली हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: ट्रेन से लेकर सड़क तक श्रद्धालुओं का सैलाब, देखें 10 बड़े Updates