Read more!

VIDEO: रेखा के सामने कपिल शर्मा ने की अमिताभ बच्चन की मिमिक्री, रिएक्शन देते हुए एक्ट्रेस बोलीं- मुझसे पूछिए ना एक...

नेटफ्लिक्स के द ग्रेट इंडियन कपिल शो के अपकमिंग एपिसोड में रेखा अपनी खूबसूरती और रोमांटिक अंदाज से कपिल शर्मा की कॉमेडी में तड़का लगाती हुई नजर आएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में दिखेंगे सुपरस्टार रेखा
नई दिल्ली:

The Great Indian Kapil Show upcoming episode promo: नेटफ्लिक्स के द ग्रेट इंडियन कपिल शो में इस हफ्ते गोविंदा, चंकी पांडे और शक्ति कपूर शिरकत करते हुए नजर आए थे. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में एवरग्रीन ब्यूटी और सुपरस्टार रेखा दिल जीतते हुए नजर आएंगी. वहीं कपिल शर्मा और उनकी टीम की मेहमान नवाजी देख खूब खिलखिलाती हुई दिखेंगी. इतना ही नहीं शो में अमिताभ बच्चन का जिक्र भी होता दिखेगा, जिस पर सुपरस्टार का रिएक्शन देखने लायक है. इसकी झलक प्रोमो में सामने आ गई है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. 

द ग्रेट इंडियन शो के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में खूबसूरत लुक में रेखा एंट्री करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं कपिल शर्मा कौन बनेगा करोड़पति का जिक्र करते हुए नजर आते हैं और कहते हैं, हम जब केबीसी गए थे, बच्चन साहब ने मेरी मां से पूछा, देवीजी क्या खाके पैदा किया है. इस पर रेखा तुरंत जवाब देती हैं और कहती हैं, दाल रोटी. कपिल भी सेम जवाब देते हैं, जिस पर एक्ट्रेस कहती हैं, मुझसे पूछिए ना, मुझे एक एक डायलॉग याद है. 

 आगे रेखा रोमांटिक शायरी सुनाती हुई भी नजर आती हैं. वहीं प्रोमो में कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की उमराव जान और पठान के गेटअप में परफॉर्मेंस देख सोफे से गिरती हुई नजर आती हैं. इतना ही नहीं रेखा अमिताभ बच्चन के लुक में एंट्री करते हैं और रेखा के साथ डांस करते हुए भी नजर आते हैं. इस दौरान एक्ट्रेस और ऑडियंस का रिएक्शन देखने लायक होता है. 

गौरतलब है कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लेटेस्ट एपिसोड में सुपरस्टार गोविंदा ने भांजे कृष्णा अभिषेक संग लड़ाई का जिक्र किया और रिश्ते सुलझाने पर भी बात कही. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results: शादी से पहले Parvesh verma ने पत्नी के सामने रखी थी एक हैरान करने वाली शर्त