जब शूटिंग के लिए सेट पर पहुंची रेखा लगीं रोने, इस इंसान ने पूछा- मुझसे एलर्जी है क्या?

रेखा बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं, जिन्हें मुकद्दर का सिकंदर, खून भरी मांग, मुकद्दर का सिकंदर, इजाजत, सिलसिला, आस्था और उत्सव जैसी फिल्मों के लिए पहचाना जाता है. लेकिन सरोज खन ने उनके रोने से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब सेट पर रोने लगी थीं बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा
नई दिल्ली:

रेखा बॉलीवुड की वो एक्ट्रेसेस हैं जो अपने शानदार किरदारों की वजह से जानी जाती हैं. मुकद्दर का सिकंदर, खून भरी मांग, मुकद्दर का सिकंदर, इजाजत, सिलसिला, आस्था और उत्सव जैसी शानदार फिल्मों के लिए पहचाना जाता है. इन फिल्मों में उन्होंने हटकर रोल किए और ये रोल दर्शकों के जेहन में आज भी तरोताजा हैं. लेकिन रेखा को लेकर बॉलीवुड की एक मशहूर शख्सियत ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि कैसे रेखा उनके कुछ कहने पर सेट पर ही रोने लगी थीं. हम यहां बात कर रहे हैं मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान की. जिन्होंने माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी जैसी एक्ट्रेसेस के साथ यादगार गाने दिए हैं.

सरोज खान ने लहरें को दिए एक इंटरव्यू में 1990 के दशक की फिल्म शेषनाग के सेट पर हुआ किस्सा सुनाया था. इस फिल्म में सरोज खान ने रेखा के साथ काम किया. शेषनाग के निर्देशक केआर रेड्डी थे, और सरोज खान को फिल्म के लिए एक गाना कोरियोग्राफ करना था. सरोज खान ने बताया कि फिल्म को जल्दी पूरा करने का दबाव था, और उनके पास रिहर्सल के लिए केवल तीन दिन थे. उन्होंने अपनी टीम के साथ दिन-रात मेहनत कर डांस तैयार किया और प्रोड्यूसर से रेखा को रिहर्सल के लिए भेजने का अनुरोध किया. लेकिन रेखा रिहर्सल के लिए नहीं आईं. सरोज के मुताबिक, रेखा या तो बीमार थीं या किसी दूसरी शूटिंग में व्यस्त.

जब रेखा आखिरकार सेट पर पहुंचीं, तो वह मेकअप में थीं, लेकिन शूटिंग के लिए तैयार नहीं थीं. सरोज ने बताया कि रेखा ने बीमारी का हवाला देकर शूटिंग रद्द करने की बात कही. इस पर सरोज ने उनसे कहा, 'रेखा जी, मुझे लगता है आपको मुझसे एलर्जी है. मैं रिहर्सल के लिए बुलाती हूं, आप आती नहीं. शूट के लिए आती हैं, तो कहती हैं कि आपकी तबीयत ठीक नहीं है. आप प्रोड्यूसर से बात कर डांस मास्टर बदल सकती हैं, अगर मेरे साथ काम नहीं करना चाहतीं.'

यह सुनकर रेखा की आंखों में आंसू आ गए. सरोज ने स्पष्ट किया कि उनका इरादा रेखा को ठेस पहुंचाने का नहीं था, लेकिन वह चाहती थीं कि रेखा उस दिन शूट करें. रेखा ने वादा किया कि वह शूट करेंगी और तैयार होने चली गईं. बाद में, रेखा ने सरोज से कहा कि वह उनकी कला का सम्मान करती हैं, लेकिन उन्हें लगा कि सरोज को उनकी मेहनत पर भरोसा नहीं है. लेकिन दोनों ने इस गाने को पूरा किया. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकी.

Featured Video Of The Day
Election Commission To Rahul Gandhi: 'हलफनामा दीजिए या माफी मांगिए' | Bihar Elections 2025