रेखा के लिव इन रिलेशन वाली खबर को लेखक यासिर उस्मान ने बताया बकवास, दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

सोशल मीडिया पर खबर वायरल थी कि किताब 'रेखा - द अनटोल्ड स्टोरी' में दावा किया गया है कि एक्ट्रेस अपनी सेक्रेटरी के साथ लिव इन रिलेशन में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा
नई दिल्ली:

रेखा बॉलीवुड की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेज में से एक हैं और उनकी पर्सनल लाइफ अक्सर उनके रिलेशनशिप और शादी की वजह से सुर्खियों में रही है. खासतौर पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ उनकी दोस्ती...लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा मिस्ट्री ही रही है...हालांकि पिछले दो दिनों से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रही थी. एक किताब का जिक्र करते हुए दावा किया जा रहा था कि किताब में ऐसा कहा गया है कि रेखा अपनी सेक्रेटरी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में हैं. हालांकि लेखक यासिर उस्मान ने इन सभी बातों को गलत और मनगढंत बताया है. इतना ही नहीं लेखक ने इस पर कानूनी एक्शन लेने तक की बात कही है.

एक्ट्रेस रेखा के लिव-इन रिलेशन की खबरों को क्लिक बेट बताते हुए लेखक यासिर उस्समान ने केवल सनसनी बताया है. यासिर ने इन तमाम खबरों को बकवास बताते हुए एक एक लंबी पोस्ट लिखी. उन्होंने कहा कि केवल किसी खबर को सनसनीखेज बनाने के लिए इस तरह पेश किया गया है.

यासिर ने लिखा, मेरी किताब 'द अनटोल्ड स्टोरी' का जिक्र करते हुए जो लिव इन रिलेशनशिप के दावे किए जा रहे हैं वो पूरी तरह गलत हैं. इन्हें गलत तरीके से पेश किया दा रहा है. मेरी किताब में ऐसा कुछ भी नहीं है. ये केवल क्लिकबेट के लिए किया जाने वाला काम है. अगर मेरी किताब का नाम लेते हुए ये फैक्ट ठीक नहीं किए जाते हैं तो वे पब्लिकेशन के खिलाफ कानूनी एक्शन लेने से झिझकेंगे नहीं. यासिर की ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत