सोनिया गांधी की बायोपिक ठुकराने वाली मोनिका बेलूची पर बना सुपरहिट गाना

सोनिया गांधी की बायोपिक के ऑफर को किया थी रिजेक्ट, 50 की उम्र में बनी बॉन्ड गर्ल और अब रजनीकांत की कूली फिल्म में इस एक्ट्रेस पर बना गाना, जानें कौन हैं मोनिका बेलूची.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जानें कौन हैं रजनीकांत की कूली की मोनिका गाने वाली मोनिका बेलूची
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मोनिका बेलूची ने 2015 में जेम्स बॉन्ड फिल्म स्पेक्टर में 50 वर्ष की उम्र में लूसिया सियारा की भूमिका निभाकर बॉन्ड गर्ल की पुरानी छवि को चुनौती दी थी.
  • रजनीकांत की फिल्म कूली में मोनिका नामक गाना शामिल है, जिसे अनिरुद्ध रविचंदर ने संगीतबद्ध किया है और यह गाना काफी लोकप्रिय हो रहा है.
  • कूली फिल्म का मोनिका गाना तमिल वर्जन में 18 मिलियन से अधिक व्यूज प्राप्त कर चुका है, जिसमें पूजा हेगड़े और सौबिन साहिर के डांस ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Who is Monica Bellucci: बात अक्तूबर 2015 की है. जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म स्पेक्टर को लेकर दुनियाभर में सरगर्मियां थीं और सबसे ज्यादा चर्चा थी 50 साल की बॉन्ड गर्ल की. अकसर बॉन्ड सीरीज की फिल्मों की बॉन्ड गर्ल चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार कुछ ऐसा किया जा रहा था जिसने सारी पुरानी रूढ़ियों को ध्वस्त कर दिया था. इस सिलसिले में मुझे इस बॉन्ड गर्ल से बातचीत करने का मौका मिला. जब इस 50 साल की एक्ट्रेस से पूछा कि आपको 'बॉन्ड गर्ल' बनकर कैसा लग रहा है तो उनका जवाब था कि इसको 'बॉन्ड वुमन' कहें तो ज्यादा अच्छा रहेगा. उनका जवाब एकदम सटीक था. अपनी जिंदीदिली और किरदारों को लेकर बेबाक चॉयस रखने वाली ये एक्ट्रेस कोई और नहीं मोनिका बेलूची थीं. आज 10 साल बाद उसी विश्व प्रसिद्ध मोनिका बेलूची पर रजनीकांत की अगली फिल्म 'कूली' में 'मोनिका' गाना बना दिया गया है और ये गाना जबरदस्त पॉपुलर भी हो रहा है. आइए मोनिका बेलूची के बारे में जानते हैं कुछ खास बातें...

कूली फिल्म का मोनिका सॉन्ग?

रजनीकांत की कूली फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने जा रही है. बेशक इस फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप है लेकिन इसके मोनिका गाने तो धूम ही मचाकर रख दी है. मोनिका गाने के तमिल वर्जन को अभी तक 18 मिलियन (1 करोड़ 80 लाख) से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में पूजा हेगड़े और सौबिन साहिर के डांस ने तो सबका दिल जीत लिया है. म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर का है. कूली के निर्देशक लोकेश कनगराज हैं.

मोनिका बेलूची सॉन्ग

कौन है कूली के गाने मोनिका की मोनिका बेलुची?

मोनिका बेलुची इतालवी सिनेमा और हॉलीवुड स्टार हैं और मॉडल हैं. मोनिका बेलुची का जन्म 30 सितंबर 1964 को हुआ. उन्होंने मलेना (2000), द मैट्रिक्स रीलोडेड (2003), द पैशन ऑफ द क्राइस्ट (2004) और स्पेक्टर (2015) जैसी फिल्मों में काम किया है. उनकी गहरी आंखें और आकर्षक व्यक्तित्व ने उन्हें हॉलीवुड और यूरोपीय सिनेमा में एक आइकन बनाया. मोनिका ने मॉडलिंग में भी सफलता हासिल की और कई बड़े ब्रांड्स के लिए काम किया.

50 की उम्र में बॉन्ड गर्ल बनीं मोनिका बेलुची

2015 में रिलीज हुई जेम्स बॉन्ड फिल्म 'स्पेक्टर' में मोनिका ने 50 साल की उम्र में लूसिया सियारा की भूमिका निभाई. यह किरदार उन्हें अब तक की सबसे उम्रदराज 'बॉन्ड गर्ल' बनाता है, हालांकि मोनिका ने इस टैग को 'बॉन्ड वुमन' कहना पसंद किया. मोनिका ने जब 2015 में इस रोल को करने की वजह बताई तो वो भी खास थी. उन्होंने कहा था कि इस रोल में गहराई थी. यह सिर्फ ग्लैमरस नहीं था, बल्कि इसमें इमोशंस भी कूट-कूट कर भरे हुए थे.' इस तरह मोनिका बेलूची ने बॉन्ड गर्ल की पुरानी छवि को तोड़ा और साबित किया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है.

मोनिका बेलूची को सोनिया गांधी की बायोपिक का ऑफर

शायद बहुत कम लोग ही यह जानते हैं कि उन्हें सोनिया गांधी की बायोपिक में सोनिया गांधी का रोल भी ऑफ हुआ था. लेकिन स्क्रिप्ट कमजोर होने की वजह से उन्होंने फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया था. हालांकि उन्होंने बातचीत में कहबा था कि अगर मजबूत स्क्रिप्ट मिलती है तो वह बॉलीवुड में काम कर सकती हैं. हालांकि इस इंटरव्यू के 10 साल बाद भी ऐसा नहीं हो सका. बेशक 10 साल गुजर चुके हैं लेकिन विश्व सिनेमा में मोनिका बेलूची का जादू बदस्तूर कायम है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jolly LLB 3 Collection Day 1: Box Office पर पहले दिन छाई जॉली एलएलबी-3 | Akshay Kumar | Bollywood