आर्मी ने ठुकराया, फिल्मों में मिला रिजेक्शन...मेहनत से मिली ऐसी शोहरत दुनिया में बजा डंका, वर्दी में इस लड़के को पहचाना क्या?

फोटो में दिख रहे इस लड़के को आर्मी ने ठुकरा दिया था. इसके बाद उन्हें फिल्मों में भी कामयाबी नहीं मिली. बाद में इस लड़के ने इतनी मेहनत की कि आज इसके नाम का डंका पूरी दुनिया में बजता है. क्या आप इन्हें पहचान पाए?

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वर्दी में दिख रहा ये बच्चा आज बन चुका है बड़ा स्टार
नई दिल्ली:

वर्दी में नजर आ रहे इस युवक का ये सिर्फ शौक ही नहीं बल्कि सपना भी था कि वो सेना का हिस्सा बने और देश की सेवा करे. लेकिन एक रिजेक्शन ने ये सपना ही बदल दिया और लाइफ को दूसरे ही ट्रैक पर शिफ्ट कर दिया. सेना में नहीं जा सके तो फिल्मी दुनिया का रुख कर लिया. पर अफसोस की शुरुआत में यहां भी रिजेक्शन ही मिला. लेकिन मजबूत इरादों वाले इस युवक ने यहां हार नहीं मानी और अपने दम पर ऐसी पहचान बना ली कि अब पूरी दुनिया इनके हुनर के लोहे को मान चुकी है. इस वीगन स्टार को क्यूटेस्ट मेल वेजिटेरियन का खिताब भी मिल चुका है. क्या आपने पहचाना कौन है ये स्टार.

आर्मी से रिजेक्शन के बाद आर माधवन ने अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स पर काम शुरू किया. मुंबई में रहते हुए धीरे धीरे मॉडलिंग का भी रुख किया. वो एक्टिंग की दुनिया में और आगे बढ़ना चाहते थे. इसलिए टीवी और फिल्मों में भी किस्मत आजमाई. आर माधवन ने अपना पोर्टफोलियो भी बनवाया. जिसके दम पर उन्हें मणिरत्नम की फिल्म के लिए ऑडिशन देने का मौका भी मिला. लेकिन स्क्रीन टेस्ट में उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया. हालांकि आर माधवन सघर्ष करते रहे और आखिरकार फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से उन्हें कामयाबी भी मिल गई.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार की बिसात पर PK का 'Muslim' दांव, समझिए RJD को मात देने का पूरा प्लान