19 की उम्र में इच्छाधारी नागिन बनी ये एक्ट्रेस, मम्मी नहीं चाहती थी बेटी करे ये रोल, डर के मारे लोग नहीं आते थे पास

Nagin: इच्छाधारी नागिनों पर बनी फिल्मों ने बॉलीवुड में खूब धूम मचाई है. ऐसी ही एक फिल्म 49 साल पहले रिलीज हुई थी, जानें फिल्म की हीरोइन से जुड़ी दिलचस्प बातें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Nagin Trivia: नागिन फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बातें
नई दिल्ली:

नागिन (Nagin) का किरदार रुपहले पर काफी खास रहा है. फिर रीना रॉय (Reena Roy) बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय और सुपरहिट नागिन रही हैं. आईएमडीबी के मुताबिक रीना रॉय की मम्मी नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी नागिन का किरदार निभाए. नागिन फिल्म 1976 में रिलीज हुई थी. जिस समय फिल्म बन रही थी उस समय रीना रॉय सिर्फ 19 साल की थीं, यही वजह थी कि उनकी मम्मी नहीं चाहती थी कि कम उम्र में वह इस तरह का किरदार करें. बताया जाता है कि इस किरदार को करने के बाद, रीना रॉय की ऐसी इमेज बन गई थी कि लोग उनके पास जाने से कतराने लगे थे. नागिन रीना रॉय की पहली बड़ी हिट फिल्म थी.

दिलचस्प यह है कि नागिन फिल्म के लिए डायरेक्टर राजकुमार कोहली को जीतेंद्र सुनील दत्त ने रीना रॉय का नाम सुझाया था. नागिन ने रीना रॉय ऐसी तकदीर पलटी की, फिर उन्हें पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी. नागिन मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमें सुनील दत्त, फिरोज खान, विनोद मेहरा, रेखा, जीतेंद्र, संजय खान, मुमताज, कबीर बेदी, विनोद मेहरा, अनिल धवन, योगिता बाली, रंजीत, जगदीप और प्रेमनाथ मुख्य किरदारों में नजर आए थे. नागिन फिल्म का बजट लगभग एक करोड़ 60 लाख और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग सात करोड़ रुपये रहा था.

नागिन (Nagin 1976) फिल्म ने रीना रॉय को स्टार बना दिया और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हो गईं. कहा जाता है कि ये फिल्म फ्रांसुआ ट्रुफॉ की 1968 की फ्रांसीसी फिल्म 'द ब्राइ वोर ब्लैक' पर आधारित थी. यह फिल्म कॉर्नेल वूलरिच के 1940 के उपन्यास 'द ब्राइ वोर ब्लैक' पर बेस्ड थी. नागिन का तमिल में भी रीमेक बना. 

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta Attacked: पुलिस हिरासत में मुख्यमंत्री का हमलावर, Congress और AAP ने की निंदा
Topics mentioned in this article