रीना रॉय की बेटी की फोटो वायरल, बॉलीवुड हीरोइनों से 100 गुना ज्यादा सुंदर, फैंस बोले- सुपरस्टार लुक

एक्ट्रेस रीना रॉय की बेटी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से 100 गुना ज्यादा खूबसूरत हैं. लोग उन्हें देखने के बाद बोल रहे हैं कि रीना रॉय की बेटी में सुपरस्टार होने के सभी गुण मौजूद हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रीना रॉय की बेटी की फोटो वायरल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सनम खान बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस रीना रॉय की बेटी हैं, जो सत्तर से अस्सी के दशक की हिट हीरोइन थीं
  • रीना रॉय ने अपने करियर में विभिन्न प्रकार के किरदार निभाए और कई हिट गानों में डांस भी किया है
  • रीना रॉय ने 1983 में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी की और इसके बाद बॉलीवुड को छोड़ दिया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

सत्तर से अस्सी के दशक के बॉलीवुड के ऐसे बहुत से कलाकार हैं, जिनके बच्चे फिल्मी पर्दे पर आए, कुछ टिके और कुछ बिना कोई कमाल दिखाए चले गए. लेकिन कुछ एक्टर या एक्ट्रेस ऐसे भी हैं, जिनके बच्चों का फिल्मों में आना तो दूर उनकी झलक भी लोगों के बीच कभी नजर नहीं आई. सनम खान भी गुजरे दौर की एक सुपर हिट हीरोइन की बेटी हैं, जो खूबसूरती में अपनी मां को जबरदस्त टक्कर जरूर देती हैं, लेकिन कभी फिल्मी पर्दे का रुख नहीं किया. आपको बताते हैं ये हसीन बाला किस एक्ट्रेस की बेटी हैं.

रीना रॉय की बेटी हैं सनम खान 

सनम खान एक्ट्रेस रीना रॉय की बेटी हैं. रीना रॉय अपने दौर की हिट एक्ट्रेस में शुमार हैं. सत्तर से अस्सी के दशक में रीना रॉय के नाम का डंका बॉलीवुड में बजा करता था. रीना रॉय ने अपने दौर के हर हिट एक्टर के साथ काम किया है और स्क्रीन स्पेस भी जम कर हासिल की है. उन्होंने गांव की गोरी से लेकर शहरी मेम और दबंग हसीना तक के किरदार बेहद उम्दा तरीके से अदा किए हैं. इसके अलावा रीना रॉय डांस में तो माहिर थी हीं उनके कई गाने भी बेहद हिट हैं. सनम खान इन्हीं रीना रॉय की बेटी हैं. जो खूबसूरती में अपनी मां को भरपूर टक्कर देती हैं लेकिन कभी फिल्मों का रुख नहीं किया.

पकिस्तानी क्रिकेटर से की शादी 

अपने करियर में टॉप पर रहते हुए ही रीना रॉय ने शादी का अहम फैसला ले लिया था. उन्होंने 1983 में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी की और बॉलीवुड को छोड़ दिया. हालांकि दोनों ने सात साल में ही अपना रिश्ता खत्म किया और तलाक ले लिया. अब उनकी बेटी की तस्वीर रीना रॉय के साथ वायरल हो रही है, जिसे देखकर यूजर्स ये सवाल कर रहे हैं कि अब तक सनम खान कहां थीं. सनम खान भले ही फिल्मी पर्दे से हमेशा दूर रहीं लेकिन खूबसूरती की जिक्र हो तो वह किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस कम नहीं हैं.

Featured Video Of The Day
Parliament E-Cigarette Row: कैमरे पर धूम्रपान करते दिखे TMC सांसद Kirti Azad | BREAKING NEWS