'सैयारा' से कम से नहीं है मोहित सूरी की असल प्रेम कहानी, 'पाप' के पोस्टर में उदिता गोस्वामी को देख मांगी थी ये

सैयारा के डायरेक्टर ने जब पहली बार उदिता गोस्वामी को पोस्टर पर देखा तो क्या भगवान से क्या प्रार्थना की थी. यहां जानें

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सैयारा से कम से नहीं है मोहित सूरी की असल प्रेम कहानी
नई दिल्ली:

मोहित सूरी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म सैयारा की सक्सेस को इन्जॉय कर रहे हैं. सैयारा बीती 18 जुलाई को रिलीज हुई है और पांच दिनों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. मोहित सूरी की यह फिल्म लोगों को पसंद आ रही है. यह पहली बार नहीं है जब डायरेक्टर ने अपनी फिल्मों से दर्शकों का प्यार बटोरा है. इससे पहले वह जहर , कलयुग, आशिकी 2 और एक विलेन जैसी दमदार फिल्में दे चुके हैं. मोहित सूरी की इन सभी फिल्मों में आशिक को बड़ी मिन्नतों के बाद प्यार मिलता है. इन कहानियों के पीछे डायरेक्टर की लव स्टोरी भी छिपी हुई है, जो किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं है...

मोहित ने उदिता को कहां देखा था?

मोहित सूरी ने पत्नी उदिता गोस्वामी संग अपनी लव-स्टोरी पर खुलकर बताया है. अपने हालिया इंटरव्यू में मोहित सूरी ने कहा, 'मुझे अब भी ऐसा लगता है जैसे मैं वह लड़का हूं जो मुंबई में अमर जूस सेंटर के बाहर बैठा था और पाप (उदिता गोस्वामी की पहली हिंदी फिल्म जो 2003 में रिलीज हुई थी) वाली उनकी होर्डिंग को देख रहा था और कह रहा था कि मैं इस लड़की से शादी करना चाहता हूं, मुझे तो यह भी नहीं पता था कि वह कौन है, मैंने बस कह दिया और मुझे लगता है कि ऊपर वाला सुन रहा था'. जिन्होंने 2005 में अपनी पहली निर्देशित फिल्म जहर में उदिता गोस्वामी का निर्देशन किया था.

कैसे हुई मोहित-उदिता की मुलाकात?

डायरेक्टर ने याद किया कि उन्होंने पाप की निर्देशक पूजा भट्ट, जो उनकी चचेरी बहन हैं, को उस पल के बारे में बताया था और कभी सोचा भी नहीं था कि यह हकीकत में बदल जाएगा, मैं एक (फिल्म) ट्रायल के लिए गया था और पूजा ने मेरा उनसे परिचय कराया,  उन्होंने कहा, उदिता, यह मोहित है, यह निर्देशक बनना चाहता है और तुमसे शादी करना चाहता है, यह बहुत शर्मनाक था... लेकिन मुझे लगता है कि यहीं से हमारी प्रेम कहानी असल में शुरू हुई'.

पत्नी संग बनाई फिल्म
फिर क्या था साल 2005 में मोहित ने उदिता के साथ फिल्म जहर डायरेक्ट की, जिसमें उनके कजिन इमरान हाशमी हीरो थे. साल 2013 में मोहित ने उदिता से शादी रचा ली. आज यह कपल दो बच्चों के माता-पिता हैं. डायरेक्टर ने कहा, 'आज भी, जब वह मेरी तारीफ करती है तो मैं खुश हो जाता हूं और जब वह मुझसे बात नहीं करती तो परेशान हो जाता हूं, वह कभी-कभी मुझसे लड़ती है और कहती है, 'तुमने अपनी सारी फीलिंग्स अपनी फिल्मों के लिए छोड़ दी हैं, लेकिन मैं अब भी उससे प्यार करने वाला वही लड़का हूं.

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav की तस्वीर पर BJP-SP में आर-पार की जंग, देखें पूरी बहस | UP News | Top Story