रजा मुराद ने शेयर की करिश्मा कपूर के बेटे कियान की फोटो, दमदार पर्सनैलिटी देख फैंस बोले- अगला हीरो नंबर 1

raza murad shares karisma kapoor son kiaan raj kapoor latest photo: करिश्मा कपूर के बेटे अब बॉलीवुड के अगले सुपरस्टार बनने को तैयार हैं. कियान कपूर को देखने के बाद लोग बड़े-बड़े हीरो और उनके बेटों को भूल गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करिश्मा कपूर के बेटे कियान की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेज में से एक करिश्मा कपूर ने 1990 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया. उनकी शानदार एक्टिंग और डांस के साथ-साथ उनकी खूबसूरती ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. आज, 51 की उम्र में भी करिश्मा कपूर अपनी बेमिसाल खूबसूरती से सुर्खियों में रहती हैं. साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी के बाद करिश्मा कपूर ने धीरे-धीरे अपने फिल्मी करियर पर ब्रेक लगा लिया और अपने परिवार और बच्चों को प्राथमिकता दी. हालांकि, उनकी शादी लंबे समय तक टिक नहीं सकी.

करिश्मा कपूर ने 2016 में पति संजय कपूर से तलाक ले लिया था. करिश्मा कपूर के दो बच्चे हैं- बेटी समायरा, जो दिखने में बेहद खूबसूरत हैं और बेटा कियान राज कपूर, जो पर्सनैलिटी में बिलकुल अपनी मां पर गए हैं.

मां के साथ कई बार आ चुके हैं नजर

कियान राज कपूर का नाम कपूर खानदान के सबसे सफल कलाकार और लीजेंडरी एक्टर राज कपूर के नाम पर रखा गया है. कियान अक्सर अपनी मां करिश्मा के साथ स्पॉट होते हैं और मीडिया के लिए पोज भी करते हैं. हाल ही में, करिश्मा और कियान का एयरपोर्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों को कियान की कद-काठी और लुक्स बेहद पसंद आ रहे हैं, और कई यूजर्स उन्हें बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार मान रहे हैं. हालांकि, यह वीडियो थोड़ा पुराना है, लेकिन एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है.

वहीं एक्टर रजा मुराद ने कियान और करिश्मा के साथ कुछ समय पहले अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने दोनों से एयरपोर्ट पर अपनी मुलाकात का किस्सा बताया था. साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे वह कई सालों से कपूर फैमिली से जुड़े हुए हैं.  

Advertisement

यूजर्स ने लुटाया प्यार 

इंस्टेंट बॉलीवुड नामक इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर किए गए करिश्मा और उनके बेटे कियान राज कपूर के वीडियो पर यूजर्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स कियान के लुक और अंदाज को काफी सराह रहे हैं. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'सुपरस्टार तैयार है,' जबकि दूसरे यूजर ने टिप्पणी की कि कियान पूरी तरह से अपनी मां करिश्मा पर गया है.

Featured Video Of The Day
Mumbai Rain: मुंबई में देर रात जमकर हुई बारिश, IMD का बड़ा अलर्ट | GROUND REPORT