रामायणम् के लक्ष्मण बने हैं रवि दुबे, नेटवर्थ में देते हैं रणबीर कपूर को टक्कर! पत्नी हैं निर्माता 

Ravie Dubey plays Lakshman in Ramayana : टीवी के पॉपुलर एक्टर रवि दुबे, जो अब रामायणम् के लक्ष्मण के रुप में भी जाने जा रहे हैं. वह अपनी अच्छी खासी नेट वर्थ के लिए भी फेमस हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ravie Dubey Net Worth: रवि दुबे का नेटवर्थ है कितना
नई दिल्ली:

छोटे पर्दों के साथ-साथ ये एक्टर बड़े पर्दें पर भी धूम मचाते नजर आए हैं और इन्होंने अपनी बीवी के साथ मिलकर कई सारे टीवी शो और फिल्में भी बनाई. हम बात कर रहें है ड्रीमियाता एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन कंपनी के मालिक रवि दुबे की. उन्होंने "जमाई राजा", "सास बिना ससुराल" और "तू आशिकी" जैसे शोज में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से इंड़स्ट्री में नाम बनाया. इसके अलावा रवि ने कुछ वेब सीरीज भी की हैं. लेकिन अब उनकी झोली में एक बहुत बड़ी फिल्म आ गिरी है. रवि 2026 की रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म "रामायणम्" में "लक्ष्मण" का किरदार निभाते नजर आएंगे. आपको बता दें कि रवि दुबे अपनी नेटवर्थ के लिए भी काफी चर्चा में रहते हैं तो आइए एक्टर की फाईनेंशियल पोर्टफोलियो के बारे में जानते हैं.

रवि दुबे का कुल नेट वर्थ

IMDB की रिपोर्ट के अनुसार, रवि दुबे और उनकी पत्नी सरगुन मेहता की कुल नेट वर्थ 150 करोड़ रुपये है और इन दोनों का अपना एक प्रोडक्शन हाउस और एक म्यूजिक लेबल भी है, जो एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री में सबसे बड़ी हिट बनाने के लिए जाने जाते हैं. जबकि बात रणबीर कपूर के नेटवर्थ की है तो वह 369 करोड़ का नेटवर्थ रखते हैं. 

रवि दुबे की प्रॉपर्टी 

रवि सिर्फ अच्छे एक्टर ही नहीं बल्कि वो एक अच्छे बिजनेसमैन भी है, जिनके पास कई सारे बंगले हैं और आपको बता दें कि, मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर के पास मुंबई और पंजाब में भी बंगले हैं.

Advertisement

रवि दुबे का एक्टिंग करियर

एक्टर ने 2006 में "स्त्री तेरी कहानी" के साथ इंडियन एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखा और तब से वो लगातार आगे बढ़ते हालांकि रवि की इंडस्ट्री में असली पहचान "जमाई राजा" और "मत्स्य कांड" शो से बनी. वो "यहां के हम सिकंदर", "रणबीर रानो", "12/24 करोल  बाग", "सास बिना ससुराल" और कई सारे शो में अपने किरदार से जाने जाते हैं.

Advertisement

रवि दुबे और सरगुन मेहता की लव स्टोरी

सरगुन और रवि को बॉलीवुड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सबसे पावरफुल कपल में से एक माना  जाता है. इन दोनों की शादी 2013 में हुई थी. आपको बता दें कि सरगुन पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं, जो अपनी बेहतरीन काम और बेहतरीन एक्टिंग से जानी जाती हैं. सरगुन अपने बेहद ही अच्छे प्रोजेक्ट्स से घर-घर में जानी जाती हैं, जिनमें "क़िस्मत", "कठपुतली", "सौंकन सौंकने", "काला शाह काला" और "बेब भांगड़ा पाउंदे ने" शामिल है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Aniruddhacharya Comment: अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयान पर Harsha Richaria ने क्या कह दिया?
Topics mentioned in this article