कॉन्फिडेंस हो तो Ravi Teja जैसा, Khiladi फिल्म की रिलीज से चार दिन पहले लॉन्च किया ट्रेलर

रवि तेजा के कॉन्फिडेंस के क्या कहने. तेलुगू के सुपरस्टार और मास महाराजा के नाम से मशहूर एक्टर की फिल्म 'खिलाड़ी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
रवि तेजा की 'खिलाड़ी' का ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

रवि तेजा के कॉन्फिडेंस के क्या कहने. तेलुगू के सुपरस्टार और मास महाराजा के नाम से मशहूर एक्टर की फिल्म 'खिलाड़ी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. खास बात यह है कि Khiladi का ट्रेलर फिल्म रिलीज से चार दिन पहले लॉन्च किया गया है. फिल्म 11 फरवरी को हिंदी में भी रिलीज हो रही है. ऐसा बहुत कम ही स्टार कर पाते हैं और इतना बड़ा रिस्क लेना हर किसी के बूते की बात नहीं. लेकिन Ravi Teja का फिल्मों की ही तरह असल जिंदगी में भी अनोखा स्टाइल है.

रवि तेजा की 'खिलाड़ी' को रमेश वर्मा ने डायरेक्ट किया है जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर जयंतीलाल गाडा हैं. फिल्म रवि तेजा के अलावा मीनाक्षी चौधरी और डिंपल हयाती भी नजर आएंगी. ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन नजर आ रहा है और रवि तेजा का कमाल का अंदाज भी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India vs Australia Semi-Final: भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया को दी 4 Wickets से मात