कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं रवि किशन! बोले- जब आप जवान होते हैं, 'आपके पास संघर्ष होते हैं तो आप पर...'

रवि किशन ने कहा, "हर पेशे में, हर इंडस्ट्री में ऐसी घटनाएं होती हैं. जब आप दुबले-पतले, सुंदर, यंग, फिट होते हैं...."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं रवि किशन
नई दिल्ली:

लापता लेडीज को 2023 की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक माना गया और आखिरदार इसे बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में 97वें ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भारत की ऑफीशियल एंट्री के तौर पर भेजा गया. रवि किशन ने फिल्म में एक पुलिस अफसर मनोहर का किरदार निभाया और वह बहुत इंप्रेसिव भी रहे क्योंकि उन्होंने बड़े ही सधे अंदाज में अपने कैरेक्टर को पर्दे पर उतारा है. हाल ही में एक पॉडकास्ट पर बातचीत में एक्टर-नेता ने इंडस्ट्री में अपने कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस के बारे में कुछ खुलासे किए.

उन्होंने माना, "हर पेशे में, हर इंडस्ट्री में ऐसी घटनाएं होती हैं. जब आप दुबले-पतले, सुंदर, यंग, फिट होते हैं. आप जवान होते हैं और आपके पास पैसे नहीं होते. आपके पास संघर्ष होते हैं, आपके पास कुछ नहीं होता तो अक्सर आपके साथ ऐसी कोशिशें की जाती हैं." उन्होंने आगे कहा कि वह भी ऐसे हालातों का सामना कर चुके हैं. यह फिल्म बिजनेस का एक ऐसा हिस्सा है जिसे हर कोई जानता है.

अपने ऑनस्क्रीन किरदारों के साथ न्याय करने की बात करते हुए किशन ने बताया कि कैसे वह एक बार बिहार में एक अधिकारी से मिले थे जिसने उन पर एक अमिट छाप छोड़ी. पुलिस के तौर-तरीकों से लेकर सटीक बॉडी लैंग्वेज तक इसने उन पर वाकई असर डाला और ऐसा हमेशा होता है जब वे किसी नए इंसान से मिलते हैं.

उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने लापता लेडीज में अपनी ऑनस्क्रीन परफॉर्मेंस के लिए लगभग 160 पान खाए. यहां उनके किरदार को बोलते समय पान चबाने की अजीब आदत लगती है. उन्होंने बताया कि डायरेक्टर किरण राव चाहती थीं कि वे बात करते समय स्नैक्स खाएं. तभी पान खाने का खयाल आया और आखिरकार यह किरदार की एक अजीब आदत बन गई.

Featured Video Of The Day
Fit India: अधो मुख संवासन से रीढ़ की हड्डी में आएगी मजबूती और लचीलापन!