750 फिल्मों के बाद रवि किशन को मिला पहला IIFA अवार्ड, इमोशनल हुए एक्टर, बोले- कभी बुलाया नहीं गया...

हिंदी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता रवि किशन ने अपने करियर में अब तक 750 से अधिक फिल्में की हैं, लेकिन उन्हें कभी कोई बड़ा अवार्ड नहीं मिला था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रवि किशन का वीडियो हो रहा वायरल
नई दिल्ली:

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवार्ड्स के 25वें संस्करण का आयोजन 9 मार्च को जयपुर के जयपुर प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर में किया गया. इस शानदार समारोह को अभिनेता कार्तिक आर्यन और निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने होस्ट किया. बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से महफिल में चार चांद लगा दिए. इस दौरान शाहरुख खान, शाहिद कपूर, करीना कपूर खान, कृति सेनन और माधुरी दीक्षित ने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. हालांकि इस बार IIFA अवार्ड्स में सबसे ज्यादा चर्चा रवि किशन (Ravi Kishan) के भावुक होने की रही.

भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता रवि किशन ने अपने करियर में अब तक 750 से अधिक फिल्में की हैं, लेकिन उन्हें कभी कोई बड़ा अवार्ड नहीं मिला था. इस बार किरण राव निर्देशित फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) में सब-इंस्पेक्टर श्याम मनोहर की भूमिका के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला.

जैसे ही करीना कपूर खान ने रवि किशन का नाम विनर के तौर पर घोषित किया, वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और स्टेज पर ही भावुक हो गए. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने IIFA और निर्देशक किरण राव का आभार जताते हुए लिखा कि यह पुरस्कार उनके लिए बेहद खास है और उन्होंने इसे पूरी मेहनत और लगन से अर्जित किया है.

‘लापता लेडीज' की बड़ी जीत

आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी लापता लेडीज इस साल की सबसे बड़ी विजेता रही. फिल्म ने कुल 10 प्रमुख अवार्ड अपने नाम किए, जिनमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट निर्देशक (किरण राव), बेस्ट अभिनेत्री (नितांशी गोयल), बेस्ट सहायक अभिनेता (रवि किशन), बेस्ट नवोदित अभिनेत्री (प्रतिभा रांटा), बेस्ट कहानी (बिप्लब गोस्वामी), बेस्ट संगीत निर्देशक (राम संपत), बेस्ट गीतकार (प्रशांत पांडे – सजनी), बेस्ट पटकथा (स्नेहा देसाई) और बेस्ट संपादन (जबीन मर्चेंट) शामिल हैं. वहीं इस साल का बेस्ट अभिनेता का अवार्ड कार्तिक आर्यन को उनकी फिल्म भूल भुलैया 3 के लिए दिया गया. उनकी इस जीत पर फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर खुशी जाहिर की.

Featured Video Of The Day
Weather Update: आधे हिंदुस्तान पर कुदरत का कहर, सैलाबी सितम भारी...मूसलाधार बारिश जारी
Topics mentioned in this article