रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला लुक में हैं पापा की कॉपी, PHOTOS देख कर फैंस बोले- धाकड़ गर्ल

रवि किशन का असली नाम रवि किशन शुक्ला है. रवि किशन हिन्दी सिनेमा और भोजपुरी सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. वह एक बेहतरीन अभिनेता है. 2006 में वह बिग बॉस नजर आए थे. वह साउथ की फिल्मों में भी काफी एक्टिव हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला लुक में हैं पापा की कॉपी
नई दिल्ली:

रवि किशन का असली नाम रवि किशन शुक्ला है. रवि किशन  हिन्दी सिनेमा और भोजपुरी सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. वह एक बेहतरीन अभिनेता है. 2006 में वह बिग बॉस नजर आए थे. वह साउथ की फिल्मों में भी काफी एक्टिव हैं. रवि किशन 2019 की लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट से सांसद चुने गए. रवि किशन अब देश के जाने माने राजनेता भी हैं. एक्टर्स के बच्चों की बात होती है तो  उनकी बेटी इशिता भी खूब सुर्खियों में रहती हैं. रवि किशन अक्सर अपनी बेटी की फोटो शेयर करते रहते हैं.

उनकी बेटी इशिता बेहद प्यारी हैं. वह पापा की तरह फिल्मों में नहीं बल्कि सेना में भर्ती होना चाहती हैं. कुछ समय पहले रवि किशन ने अपनी बेटी की फोटो शेयर की थी और लिखा था कि वह केंद्र की मोदी सरकार की अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होना चाहती हैं. 

वहीं एक अन्य पोस्ट में रवि किशन (Ravi Kishan) ने ट्विट किया था कि मेरी बेटी इशिता शुक्ला (Ishita Shukla) ने अखिल भारतीय आईडीएसएससी'22 दिल्ली निदेशालय में भाग लिया. जीवी मावलंकर शूटिंग 50 मीटर प्रतियोगिता और सफलतापूर्वक राउंड 1 क्वालीफाई किया है. इशिता शिव आपको आशीर्वाद दें और हमारे देश को गौरवान्वित करने में आपकी मदद करें. रवि किशन की बेटी इशिता बेहद टैलेंटेड हैं और देश के लिए कुछ करने का जज्बा रखती हैं. पापा रवि किशन अक्सर अपनी बेटी की उपल्बधियों को लेकर ट्विट में करते रहते हैं. 
 

Featured Video Of The Day
सोनू सूद भी हार गए! उस 8 साल के बच्चे की मौत, जिसका हाथ थामा था | Sonu Sood Abhijot Singh