कास्टिंग काउच का शिकार होने से बाल-बाल बचे थे रवि किशन, कहा- मैं उसका नाम नहीं ले सकता क्योंकि वह आज पॉपुलर हैं 

एक्टर और राजनेता रवि किशन ने कास्टिंग काउच का शिकार होने और उससे बाहर निकलने की बात कही है, जिससे फैंस को तगड़ा झटका लगा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

भोजपुरी इंडस्ट्री फिर टीवी के बाद बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग के दम पर पहचान बनाने वाले एक्टर रवि किशन आज राजनीति का भी जाना माना नाम हैं. लेकिन उनके एक्टिंग करियर के कुछ अनकहे किस्से हाल ही के इंटरव्यू में सामने आए हैं, जिससे फैंस को झटका लगा है. दरअसल, एक्टर ने कास्टिंग काउच का शिकार होने और उससे बाहर निकलने की बात कही है, जिसे सुनकर फैंस सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने एक्टिंग करियर को लेकर कुछ बातें कही हैं. 

राजनेता रवि किशन ने आप की अदालत शो में शेयर किया कि वह कास्टिंग काउच की एक घटना से मुश्किल से बाहर निकल पाए एक्टर ने कहा, 'हां, ऐसा हुआ है और इंडस्ट्री में ऐसा होता है. लेकिन मैं किसी तरह बच निकलने में कामयाब हो पाया. मेरे पिता ने मुझे सिखाया था कि अपने काम को ईमानदारी से करना चाहिए और मैं कभी भी शॉर्टकट जिंदगी में अपनाना नहीं चाहता था. मुझे पता था कि मैं टैलेंटेड हूं. '

वहीं इस मामले में जब कास्टिंग काउच से जुड़े उस व्यक्ति का नाम लेने की बात कही तो एक्टर ने इंकार कर दिया. रवि किशन ने कहा, "मैं उसका नाम नहीं ले सकता, क्योंकि वह अब एक जाना माना नाम बन गई हैं. उसने कहा था, 'कॉफी पीने रात में आइए. मैंने सोचा कि यह कुछ अजीब है क्योंकि लोग दिन में खाना खाना पसंद करते हैं. इसलिए मुझे इशारा मिल गया तो मैंने मना कर दिया." सोशल मीडिया पर आप की अदालत के सेट से कुछ तस्वीरों एक्टर रवि किशन ने शेयर की हैं. 

 बता दें, इससे पहले एक्टर रणवीर सिंह  भी कास्टिंग काउच को लेकर अपना एक्सीरियंस शेयर कर चुके हैं.  इसके अलावा एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने भी अपना दर्द बयां किया था. फिल्मी करियर की बात करें तो रवि किशन तेरे नाम, फिर हेरा फेरी, तनु वेड्स मनु जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिसमें उनकी एक्टिंग को फैंस ने सराहा है. वहीं इन दिनों वह अपने राजनीतिक सफर पर भी ध्यान देते हुए नजर आ रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
IND VS NZ : New Zealand और India के मैच पर क्या बोले Ajaz patel?