रवीना टंडन की वजह से हुआ था उनके भाई का तलाक? एक्स भाभी बोलीं- उनके माता-पिता से कोई...

राखी विजन टीवी की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं. 90 के दशक में वो कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. राखी की शादी रवीना टंडन के भाई राजीव टंडन से हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रवीना टंडन की वजह से नहीं हुआ था राखी विजन का तलाक
नई दिल्ली:

90 के दशक में राखी विजन ने हम पांच, देख भाई देख जैसे कई बेहतरीन शोज में काम किया है. राखी उस समय की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक थीं. वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रही हैं. राखी ने रवीना टंडन के भाई राजीव टंडन से शादी की थी. ये शादी ज्यादा समय तक नहीं टिकी थी. जिसके बाद दोनों अलग हो गए थे.  राखी विजन और राजीव टंडन शादी के 10 साल बाद अलग हो गए थे. राखी और राजीव के तलाक के मामले में कई बार रवीना टंडन को घसीटा गया है. इस पर अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है और खुलासा किया है कि इससे रवीना और उनके पेरेंट्स का कोई लेना-देना नहीं है.

रवीना टंडन के बारे में कही ये बात

राखी विजन ने बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में रवीना टंडन के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की. उन्होंने कहा- मैंने हमेशा से प्रेस से बचने की कोशिश की क्योंकि मेरा पास्ट, फैमिली के बारे में बोलो. रवीना और मैं दो बहनों की तरह थीं. मैं ये साफ करना चाहती हूं कि हम दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छे थे. जिसके साथ मेरी शादी हुई वो भी बहुत अच्छा इंसान है. हम दोनों की नहीं बनी हमने ट्राई किया. हमारी नहीं बनी हम सैपरेट हो गए. इसका रवीना टंडन और उनके पेरेंट्स से कोई लेना-देना नहीं है. ये एक कपल के बीच की बात है.

राखी ने आगे कहा- मैं और रवीना जब तक साथ थे हम लोगों ने बहुत मजे किए हैं. वो मुझे बहन की तरह मानती थीं और मैं भी उन्हें बहन की तरह ट्रीट करती थी. हम लोग लड़ते भी थे झगड़ते भी थे, मेकअप भी करते थे, पार्टी भी करते थे, एंजॉय भी करते थे. सबकुछ करते थे. बहुत प्यार से रहते थे तो कोई कंट्रोवर्सी नहीं है.

Featured Video Of The Day
NDTV EXCLUSIVE: UP में SIR अभियान पर Chief Electoral Officer Navdeep Rinwa ने क्या बड़ा खुलासा किया?
Topics mentioned in this article