रॉयल थी रवीना टंडन की शादी, सामने आया वेडिंग वीडियो, लोग बोले- सबसे खूबसूरत दुल्हन

रवीना टंडन की शादी अनिल थडानी से 2004 में हुई थी. अनिल और रवीना की शादी को कई साल हो चुके हैं लेकिन उनकी शादी का वीडियो वायरल होता रहता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रवीना टंडन की शादी का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने बॉलीवुड में फिल्म पत्थर के फूल से एंट्री की थी. रवीना इंडस्ट्री में एंट्री करते ही छा गई थीं. रवीना टंडन ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है और आज भी वो इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उनकी कई फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी हैं. रवीना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रही हैं. उनकी शादी अनिल थडानी से 2004 में हुई थी. अनिल और रवीना की शादी को कई साल हो चुके हैं लेकिन उनकी शादी का वीडियो वायरल होता रहता है. रवीना की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

शादी की वीडियो हुई वायरल

रवीना टंडन और अनिल थडानी की शादी बहुत ही धूमधाम से हुई थी. उनकी शादी में फैमिली और कुछ खास लोग शामिल हुए थे. रवीना और अनिल ने उदयपुर के जग मंदिर पैलेस में शादी की थी. उनकी शादी पंजाबी और सिंधि रीति-रिवाजों के साथ हुई थी. रवीना और अनिल की शादी की वीडियो और फोटोज वायरल हो रही हैं. दुल्हन के लिबास में रवीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं. रवीना मंडप पर बैठी हुई हैं और शर्माती नजर आ रही हैं. वायरल हो रही फोटोज में अनिल रवीना के माथे पर किस करते नजर आ रहे हैं. एक फोटो उनके पेरेंट्स के आशीर्वाद देते हुए भी है.

Advertisement


फैंस बोले- कितनी खूबसूरत दुल्हन हैं 

रवीना टंडन की शादी के वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- कितनी खूबसूरत दुल्हन है. वहीं दूसरे ने लिखा- मैम आप अपनी शादी में बहुत सुंदर लग रही थीं. एक ने लिखा- आप अभी भी ऐसी ही हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना की फिल्म पटना शुक्ला हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. उससे पहले रवीना की वेब सीरीज कर्मा कॉलिंग रिलीज हुई थी. रवीना आज भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रही हैं.

Advertisement

The Great Indian Kapil Show: महंगी दुकान, पुराने पकवान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC