90s के स्टाइल में छा गईं रवीना टंडन, देखिए दोस्तों के साथ कैसे की मस्ती

रवीना का कूल स्टाइल उनके फैंस को खूब पसंद आता है और ये सदाबहार अभिनेत्री हर बार कुछ नया कर फैंस के बीच छा जाती है. इस नए वीडियो के साथ रवीना का कूल अंदाज एक बार फिर फैंस के बीच चर्चा में है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
90 के दशक को रवीना टंडन ने किया ताजा, ऐसे की मस्ती
नई दिल्ली:

90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस रवीना टंडन ने आज एक बार फिर उस दौर को याद किया है, रवीना ने 90 के दशक की अपने खास दोस्तों के साथ एक वीडियो शेयर कर उन दिनों की यादों को ताजा कर दिया है. रवीना का कूल स्टाइल उनके फैंस को खूब पसंद आता है और ये सदाबहार अभिनेत्री हर बार कुछ नया कर फैंस के बीच छा जाती है. इस नए वीडियो के साथ रवीना का कूल अंदाज एक बार फिर फैंस के बीच चर्चा में है. 

रवीना टंडन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक मस्ती भरा वीडियो शेयर किया है. इसमें वे 90 के दशक की एक्ट्रेस नीलम और अनीता के साथ मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं. मेरा शर्ट भी सेक्सी गाने की तर्ज पर उन्होंने खुद के लिए एक गाना बना लिया और उसे गाते हुए डांस करती दिख रही हैं. रवीना वीडियो में गाती नजर आती हैं, 'मेरे दोस्त भी 90s, मेरी पैंट भी 90s  , मेरा चश्मा भी 90s है'. इस वीडियो को शेयर करते हुए रवीना ने कैप्शन में लिखा, 'मेरा स्टाइल भी 90 के दशक! मेरे दोस्त भी 90 के दशक.. और सच्ची मुची, मेरी जींस और जूते और बैग सभी 90 के दशक से संरक्षित हैं और मैं भी .. हाहाहा। हम भी!!'

Advertisement

रवीना के इस वीडियो को फैंस से खूब प्यार मिल रहा है. चंद मिनटों में इस वीडियो पर हजारों लाइक्स आ गए हैं. वहीं फैंस रवीना की मस्ती देखते हुए उन्हें सुपर कूल बता रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "मैम मोज कर दी आप लोगों ने'. वहीं एक फैन ने लिखा, 'आई लव 90s'. बता दें कि रवीना ने हाल में फिल्म ‘घुड़चड़ी' का पहला शूटिंग शेड्यूल कंप्लीट किया है. ये शेड्यूल 19 दिनों तक दिल्ली और जयपुर में शूट किया गया था. इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और कुशली कुमार नजर आएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill पर JDU के मुस्लिम नेताओं ने Press Conference में कहा - 'Nitish Kumar ने भेदभाव नहीं किया'