रवीना टंडन का बेटा हुआ इतना बड़ा और गुड लुकिंग, पर्सनैलिटी ने तोड़े कई रफ-टफ हीरो के रिकॉर्ड, लोग बोले- दम है

रवीना टंडन के बेटे रणबीर की लेटेस्ट फोटो देखने के बाद लोग हैरान हो गए हैं. इस फोटो में रणबीर अपनी मम्मी-पापा से भी लंबे-चौड़े और स्मार्ट लग रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रवीना टंडन के बेटे रणबीर की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

रवीना टंडन को बॉलीवुड की 'मस्त मस्त गर्ल' कहा जाता है. रवीना टंडन की खूबसूरती के लोग आज भी दीवाने हैं. वहीं रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन भी ग्लैमर के मामले में अपनी मां से कुछ कम नहीं हैं. पर क्या आपने कभी रवीना के बेटे को देखा है? जी हां, रवीना टंडन का एक बेटा भी है, जिनका नाम रणबीर थडानी है. राशा के बारे में तो बहुत लोग जानते हैं और वे सोशल मीडिया पर एक्टिव भी हैं. पर आज के इस पोस्ट में हम आपको रवीना के बेटे रणबीर थडानी से मिलाने जा रहे हैं.

रवीना टंडन के बेटे रणबीर थडानी लाइमलाइट से खुद को दूर ही रखते हैं. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर रवीना टंडन की एक फैमिली फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उनका पूरा परिवार नजर आ रहा है. इस फोटो में आप अनिल थडानी, रणबीर, राशा और रवीना टंडन को देख सकते हैं. ये फोटो कुछ महीने पहले की है, जब रणबीर अपनी बहन राशा की फेयरवेल पार्टी में पहुंचे थे. रवीना टंडन ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसे देखने के बाद फैन्स हैरान रह गए थे. 

आप देख सकते हैं कि फोटो में रणबीर अपने मम्मी-पापा से भी लंबे हो गए हैं. वे अभी से ही पर्सनालिटी में किसी बॉलीवुड हीरो से कम नहीं लग रहे. रणबीर को देखने के बाद कुछ लोगों को अक्षय कुमार याद आ गए हैं. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा था, 'इसकी पर्सनालिटी बिलकुल अक्षय कुमार जैसी है'. तो एक ने लिखा था, 'ये तो अक्षय कुमार का जुड़वा लग रहा'. इस तरह से फोटो पर ढेरों कमेंट्स आए थे.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: PM Modi का Adampur Air Base से पाकिस्तान को साफ संदेश | Khabron Ki Khabar