फ्लाइट स्टाफ ने चोरी से बना लिया श्रद्धा कपूर और उनके बॉयफ्रेंड का वीडियो, रवीना टंडन ने लगाई फटकार

श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी का वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो एक्ट्रेस रवीना टंडन का गुस्सा भड़क गया. उन्होंने फ्लाइट के क्रू मेंबर को लताड़ लगाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी का वीडियो बना फंसी एयरहोस्टेस
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और उनके ब्वॉयफ्रेंड-राइटर राहुल मोदी ने हाल ही में एक कहीं बाहर गए थे. जब वे फ्लाइट के अंदर साथ बैठे थे तो एयरलाइन के एक क्रू मेंबर ने चुपके से उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. क्लिप में श्रद्धा और राहुल के बीच बातचीत हो रही है, जबकि वह उन्हें अपना फोन दिखा रही हैं. क्रू मेंबर ने वीडियो को देखते हुए मुस्कुराया और फिर अपना कैमरा दोनों की तरफ घुमाया. वीडियो के आखिर में कैमरा श्रद्धा पर जूम इन होता है.

रवीना टंडन ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लगाई क्रू मेंबर क्लास

इंडिया फोरम ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है. इस पर रिएक्शन देते हुए एक्ट्रेस रवीना टंडन ने लिखा, "यह प्राइवेसी में खलल का उल्लंघन है. क्रू को ऐसा करने से पहले बेहतर तरीके से पता होना चाहिए. सहमति लेनी चाहिए. क्रू मेंबर्स से ऐसा करने की उम्मीद नहीं की जाती." एक शख्स ने लिखा, "यह एक फैन मोमेंट है." एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, "शर्म की बात है, प्राइवेसी से खिलवाड़ है."

श्रद्धा और राहुल का रिश्ता

हाल ही में श्रद्धा ने अलग-अलग डांस स्टेप करते हुए अपना एक मजेदार वीडियो शेयर किया था. एडिटेड क्लिप में पैनी नजर वाले फैन्स ने राहुल को श्रद्धा का वीडियो रिकॉर्ड करते हुए देखा. कैप्शन में लिखा था, "कौन माई का लाल मेरे भंकस को रोक सकता है???"  बता दें कि राहुल को IMDb पर लव रंजन की प्यार का पंचनामा 2, सोनू के टीटू की स्वीटी और यहां तक ​​कि श्रद्धा, रणबीर कपूर-स्टारर तू झूठी मैं मक्कार के राइटर के तौर पर क्रेडिट दिया है. यह दोनों पहली बार फिल्म के सेट पर मिले थे, दोस्ती प्यार में बदल गई.

श्रद्धा की लेटेस्ट फिल्म

श्रद्धा को आखिरी बार राजकुमार राव के साथ स्त्री 2 में देखा गया था. हाल ही में स्त्री फ्रैंचाइजी के मेकर्स ने इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म की तीसरी किस्त की रिलीज की तारीख की अनाउंसमेंट की. अमर कौशिक ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, जो 2027 में रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: महागठबंधन में कब होगा सीटों का बंटवारा? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon