जब रवीना टंडन के हाथ पर इस एक्टर ने कर दी थी उल्टी, जानें क्या था शॉकिंग इंसीडेंट

रवीना टंडन ने बताया था कि वह उस वक्त 10वीं क्लास में थीं और प्रहलाद के साथ ए़ड शूट कर रही थी. इस विज्ञापन में उस वक्त के मॉडल और आज के एक्टर. जिन्होंने उनके हाथ पर उल्टी कर दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
 जब इस एक्टर ने कर दी थी रवीना टंडन के हाथ पर उल्टी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की 'मस्त-मस्त गर्ल' रवीना टंडन आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं. एक्ट्रेस ने साल 1991 में सलमान खान की फिल्म पत्थर के फूल से डेब्यू किया था. आज रवीना 52 साल की हैं और फिल्मों में अहम रोल करती दिख रही हैं. अब तो रवीना की बेटी राशा थडानी ने भी मौजूदा साल में फिल्म आजाद से डेब्यू कर लिया है. रवीना ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में कई रियलिटी शो में अपने वर्किंग एक्सपीरियंस को शेयर किया था, जिसमें सबसे शॉकिंग एक्सपीरियंस वो है, जब एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान एक मॉडल ने उनके हाथ पर उल्टी कर दी थी.

रवीना टंडन के हाथ पर किसने की थी उल्टी?
रवीना टंडन ने उल्टी कर देने वाले इस किस्से का खुलासा दिवगंत एक्टर फारुख शेख के पॉपुलर टीवी रियलिटी शो जीना इसी का नाम है में किया था. इस शो में वह एड गुरु प्रहलाद कक्कड़ के साथ पहुंची थीं. इस दौरान रवीना बहुत यंग थी और शार्प हरे रंग का सूट पहनकर शो में पहुंची थीं. रवीना ने बताया था कि वह उस वक्त 10वीं क्लास में थीं और प्रहलाद के साथ ए़ड शूट कर रही थी. इस विज्ञापन में उस वक्त के मॉडल और आज के एक्टर आफताब शिवदासानी थे. जानकर हैरानी होगी कि उस वक्त आफताब महज 10 साल के थे.
 

क्या था पूरा मामला ?
विज्ञापन में आफताब एक ऐसे बच्चे का रोल कर रहे थे, जो बहुत चॉकलेट खाता है. इसके लिए कई रीटेक हुए और एक्टर ज्यादा चॉकलेट खाने के चलते उल्टी करने ही वाले थे कि प्रहलाद ने कहा कि सेट पर एक भी बूंद नहीं गिरनी चाहिए, वो इसलिए क्योंकि सेट बिल्कुल सफेद था. ऐसे में रवीना ने डर के मारे आफताब के मुंह के आगे अपने हाथ कर दिए और सारी उल्टी एक्ट्रेस के हाथ में भर गई. वहीं, रवीना को इस इंसिडेंट के बाद सेट पर उल्टी होने वाली थी. बता दें, रवीना को पिछली बार फिल्म इन गलियों में (2025) में देखा गया था. फिलहाल वह अपनी बेटी राशा के करियर पर फोकस कर रही है.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Prashant Kishore ने बिहार के चुनावी समीकरण पर क्या कहा? | NDTV Exclusive