लीजिए जो नहीं हुआ पिछले बीस साल में वो कर दिखाया इस एक इवेंट ने, अक्षय कुमार के लिए रवीना टंडन बोलीं- रॉकस्टार था और रहेगा

90 के दशक में अक्षय और रवीना एक सीरियस रिलेशनशिप में थे. रवीना टंडन कई इंटरव्यूज में अक्षय के बारे में बात कर चुकी हैं. साथ ही कई बार उन्होंने अक्षय की बेवफाई की कहानी भी सुनाई है. हालांकि ब्रेकअप के 20 साल बाद हाल ही में दोनों को साथ में देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
रवीना टंडन-अक्षय कुमार का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

90 के दशक में कई जोड़ियों ने दर्शकों के दिलों पर राज किया है. ऐसी ही एक जोड़ी थी अक्षय कुमार और रवीना टंडन की. 90 के दशक में अक्षय कुमार और रवीना टंडन एक सीरियस रिलेशनशिप में थे. रवीना टंडन कई इंटरव्यूज में अक्षय के बारे में बात कर चुकी हैं. साथ ही कई बार उन्होंने अक्षय की बेवफाई की कहानी भी सुनाई है. हालांकि ब्रेकअप के 20 साल बाद हाल ही में दोनों को साथ में देखा गया. सोशल मीडिया पर दोनों का आपस में बात करते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोगों के ढेरों रिएक्शन आ रहे हैं. 

दरअसल, मुंबई को बीती रात रविवार को एक इवेंट का आयोजन किया गया. इस इवेंट में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की. इस इवेंट की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस दौरान का एक वीडियो ट्विटर पर सामने आया है, जिसमें अक्षय और रवीना को एक-दूसरे से बात करते हुए देखा जा रहा है. दोनों के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती है. इतने लंबे समय बाद रवीना और अक्षय को साथ देखकर फैन्स भी बातें बनाने लगे हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें रवीना और अक्षय स्टेज पर हैं. वहीं रवीना अक्षय की तारीफों के पुल बांध रही हैं. रवीना कहती हैं, "90 के दश्क में एक कम्प्लीट रॉकस्टार, जो आज भी रॉकस्टार है और जो हमेशा रॉकस्टार रहेगा". इसके अलालवा एक अन्य वीडियो में दोनों आस-पास  बैठकर बातें कर रहे हैं. 

Advertisement

वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'क्या ये सच है. सालों बाद दोनों को साथ देखा'. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'ये क्या देख लिया, असंभव'. वहीं एक और यूजर लिखते हैं, 'मुझे लगता था कि वे एक-दूसरे से न बात करे हैं नो एक-दूसरे का चेहरा ही देखना पसंद करते हैं'.

Advertisement

ये भी देखे: मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में डेटॉल बनेगा सवस्थ इंडिया का ये खास संदेश जरूर सुनें | Banega Swasth India
Topics mentioned in this article