Read more!

रवीना टंडन ने साइना नेहवाल की बायोपिक 'साइना' को बताया मस्ट वॉच, परिणीति चोपड़ा के बारे में कही यह बात...

रवीना टंडन (Raveena Tandon), परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की फिल्म 'साइना' (Saina) से काफी प्रभावित हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
फिल्म 'साइना' (Saina) पर आया रवीना टंडन (Raveena Tandon) का रिएक्शन
नई दिल्ली:

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की आगामी फिल्म 'साइना' (Saina) को देखकर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) काफी प्रभावित हैं. उन्होंने इस संबंध में ट्वीट कर फिल्म की जमकर तारीफ की है. फिल्म 'साइना' (Saina) बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल (Saina Nehwal) की बायोपिक है, जिसमें उनके करियर में आए उतार-चढ़ाव को पेश किया गया है. परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने फिल्म में साइना नेहवाल (Saina Nehwal) का किरदार निभाया है.

रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने फिल्म 'साइना' (Saina) देखने के बाद ट्वीट किया: "अभी फिल्म  'साइना' (Saina) देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. यह बहुत ही शानदार फिल्म है. फिल्म में छोटी साइना का किरदार निभाने वाली #naishakaurbatwe ने शानदार परफॉर्मेंस दी है. साथ ही परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने गर्व के क्षणों से भर दिया. यह फिल्म सभी बच्चों का जरूर देखनी चाहिए."

Advertisement

रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने इस तरह फिल्म 'साइना' (Saina) को देखकर अपना मत रखा. इस फिल्म को टी-सीरीज के बैनर तले बनाया गया है. अमोल गुप्‍ते ने इसका डायरेक्शन किया है. वहीं, रवीना टंडन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह साउथ के सुपरस्टार यश के साथ फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में दिखाई देंगी. इस फिल्म में एक्टर संजय दत्त भी उनके साथ मुख्य भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगे. बता दें कि इस फिल्म के जरिए रवीना टंडन कई सालों बाद फिल्मों की दुनिया में वापसी कर रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: Delhi की 3 दशक की राजनीतिक यात्रा, 32 साल, 7 चुनाव, 5 CM और आज का जश्न!