रवीना टंडन के मामा, जिन्होंने किया 200 से ज्यादा फिल्मों में काम, पिता थे ब्रिटिश आर्मी में कर्नल, खुद हैं बॉलीवुड के खूंखार विलेन

Raveena Tandon mama : बॉलीवुड में कई एक्टर ऐसे हैं जिन्होंने विलेन बनकर अपनी अलग पहचान बनाई. एक विलेन ऐसा था जो क्रिकेटर बनना चाहता था मगर किस्मत को कुछ और मंजूर था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Raveena Tandon mama: 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुका एक्टर, बनना चाहता क्रिकेटर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई कलाकार आते हैं. सभी एक्टर्स हीरो बनने के लिए आते हैं मगर कुछ विलेन बनकर लोगों पर अपनी ऐसी छाप छोड़ देते हैं कि वो विलेन के किरदार के लिए ही पॉपुलर हो जाते हैं. शोले में सांभा का किरदार निभाने वाले मैक मोहन (Mac Mohan) भी मुंबई एक्टर बनने नहीं बल्कि क्रिकेटर बनने के लिए आए थे मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. उसने मैक मोहन को बॉलीवुड का पॉपुलर विलेन बना दिया. उन्होंने अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.

क्रिकेटर बनने के लिए आए थे मुंबई

मैक मोहन के पिता ब्रिटिश आर्मी में कर्नल थे. उनके पिता का ट्रांसफर कराची से लखनऊ हो गया था. जिसके बाद मैक मोहन की पढ़ाई लखनऊ में हुई थी. उन्हें बचपन से ही क्रिकेट का शौक था. वो बड़े होकर क्रिकेटर बनना चाहते थे. उस समय में मुंबई में क्रिकेट की अच्छी होती थी तो वो मुंबई आ गए थे. मुंबई में उन्हें पैसे की जरुरत थी. उन्होंने अपने दोस्त के कहने पर नाटक में काम करना शुरू किया. जिससे उन्हें पैसे मिल जाते थे. उन्होंने नाटक में काम करना पार्ट टाइम शुरू किया था लेकिन समय के साथ ये उनका प्रोफेशन बन गया. उन्होंने शौकत कैफी के नाटक से अपने करियर की शुरुआत की थी.

नाटक के साथ मैक मोहन को फिल्मों के ऑफर भी आने लगे थे. शुरुआत में उन्हें छोटे रोल मिलते थे. जिसमें लोग उन्हें पसंद करने लगे थे. फिर मैक मोहन ने हकीकत फिल्म में काम किया जिसके बाद से वो फेमस हो गए. उन्हें कई विलेन के किरदार भी मिलने लगे. शोले में सांभा का किरदार निभाकर वो छा गए. लोग उन्हें सांभा के नाम से ही पहचानने लगे थे.

रवीना टंडन से है कनेक्शन

बहुत ही कम लोगों को पता है कि मैक मोहन का कनेक्शन रवीना टंडन से है. रिश्ते में मैक मोहन रवीना के मामा लगते हैं. रवीना की मां वीना टंडन मैक मोहन की बहन हैं.

Featured Video Of The Day
Al Falah University से मिली Muzammil और Umar की 'Secret Diary', Code Word में लिखी बातें | Breaking
Topics mentioned in this article