जब रवीना टंडन बनी थीं दुल्हन, देखें एक्ट्रेस की 21 साल पुरानी फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस जब फिल्मों में दुल्हन बनती हैं तो सुंदर लगती ही हैं लेकिन जब असल जिंदगी में बनती हैं तो उनके चेहरे पर अलग ही ग्लो होता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कौन लगी सबसे बेस्ट दुल्हन
नई दिल्ली:

आजकल की शादियों में सब कुछ ओवर द टॉप होता है. डेस्टिनेशन वेडिंग, डिजाइनर लहंगे और एक जैसी पेस्टल टोन में सजती दुल्हनें. लेकिन अगर आप सोचते हैं कि असली शाही और सादगी से भरा ब्राइडल लुक क्या होता है तो एक बार 90s की हीरोइनों के लुक्स पर नजर डालिए. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो ने पुराने दौर की खूबसूरत दुल्हनों की यादें ताजा कर दीं जिनकी सादगी और नजाकत ने फिर से दिल जीत लिया है 


जब रवीना की मुस्कान ने रोक दी थीं धड़कनें

वीडियो की शुरुआत होती है रवीना टंडन से जो शर्मीली सी मुस्कान लिए दुल्हन के जोड़े में किसी फिल्मी सीन जैसी लग रही हैं. लाल जोड़े में उनकी आंखों की चमक और चेहरे की मासूमियत देखते ही बनती है.

काजोल बनीं ट्रेडिशनल महाराष्ट्रियन ब्राइड

काजोल अपने ट्रेडिशनल महाराष्ट्रियन ब्राइडल लुक में बेहद ग्रेसफुल नजर आईं. नथ, चूड़ा और गजरे से सजी काजोल का सादगी भरा स्टाइल आज भी इंस्पायरिंग लगता है.

बिपाशा का बंगाली ब्राइड अवतार बना चर्चा का विषय

बिपाशा बसु का बंगाली दुल्हन वाला लुक सबसे हटकर और यूनीक रहा. लाल सफेद साड़ी, चंदन के डिजाइन्स और उनकी बिंदास स्माइल ने मानो वीडियो में जान डाल दी.

दिव्या भारती से करीना तक सबने बिखेरे ब्राइडल चार्म

वीडियो में दिव्या भारती, शिल्पा शेट्टी, उर्मिला मातोंडकर और करीना कपूर खूबसूरत एक्ट्रेस भी नजर आ रही हैं.करीना का लुक खासकर लोगों को खूब पसंद आया, लेकिन दिल जीतने में रवीना सबसे आगे रहीं.

Advertisement

फैंस ने कहा- 'रवीना इज द बेस्ट'

वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा, रवीना दुल्हन के रूप में परी लग रही हैं. दूसरे ने लिखा, 'अब की दुल्हनों में वो बात नहीं है'. कुछ ने कहा, 90s की एक्ट्रेसेस की बात ही अलग थी, ना ओवरडोन मेकअप, ना फैंसी आउटफिट बस एक रॉयल सादगी.”

Featured Video Of The Day
SIR in Bengal: पश्चिम बंगाल में SIR को लेकर गृह मंत्री Amit Shah की कल होगी अहम बैठक