रवीना टंडन अपने समय की लोकप्रिय एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने अपने समय में कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया. वह बॉलीवुड की 'मस्त मस्त गर्ल' के नाम से जानी जाती हैं. रवीना टंडन (Raveena Tandon) अब भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं. सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर लेटेस्ट अपडेट शेयर करत रहती हैं. रवीना टंडन ने अपने करियर के बुलंदियों पर शादी कर ली थी और औऱ अब वह दो प्यारे और खूबसूरत बच्चों की मां हैं. आए दिन वह अपने बच्चों के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. रवीना टंडन की बेटी का नाम राशा थडानी (Rasha thadani) है और उनके बेटे का नाम रणबीर थडानी है.
उनकी बेटी राशा बड़ी हो गई हैं और बेहद खूबसूरत दिखती हैं. राशा सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और आए दिन अपने ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं. राशा के फैंस दीवाने हैं और उन्हें उम्मीद हैं कि एक दिन वह भी अन्य स्टारकिड की तरह फिल्मों में डेब्यू करेंगी. हालांकि अभी तक उन्होंने अपने करियर के बारे में कुछ कहा नहीं है कि वह फिल्मों में आएंगी.
हाल ही में सोशल मीडिया पर रवीना और उनकी बेटी का फोटो वायरल हुआ. फोटो को देख कर अधिकतर लोग राशा की तुलना उनकी मां रवीना टंडन से कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि राशा बिलकुल अपनी मां की तरह दिख रही हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘रवीना की टू कॉपी'. वहीं एक दूसरे यूजर लिखते हैं, ‘बॉलीवुड में बड़ा धमाका होना बाकी है'. कुल मिलाकर राशा और रवीना की इस लेटेस्ट वीडियो पर लोग जमकर प्यार बरसा रहे हैं.