रवीना टंडन ने 'टिप-टिप बरसा पानी' पर किया शानदार डांस, देखते रह जाएंगे, Video

27 साल बाद रवीना टंडन डांस दीवाने के स्टेज पर अपने पॉपुलर गाने टिप-टिप बरसा पानी पर धमाकेदार डांस करती नजर आएंगी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रवीना टंडन ने 'टिप-टिप बरसा पानी' पर किया डांस
नई दिल्ली:

कलर्स के जाने माने शो डांस दीवाने का आने वाला वीकेंड एकदम धमाकेदार होने वाला है. इस बार कलर्स के शो में रवीना टंडन की एंट्री होगी. इस शो के अपकमिंग एपिसोड में रवीना टंडन बतौर गेस्ट नजर आने वाली हैं. इतना ही नहीं वे अपने मोस्ट पॉपुलर गाने पर डांस कर माहौल को और भी वाइब्रेंट बनाती नजर आएंगी. 'डांस दीवाने' के रवीना टंडन के डांस वाले वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और उन्हें 27 साल बाद उनके सुपरहिट सॉन्ग पर डांस करते देख फैन्स काफी उत्साहित भी हैं. 

इस शो में रवीना अपने मोस्ट पॉपुलर गाने टिप-टिप बरसा पानी पर डांस करती नजर आने वाली हैं, उनके शानदार एक्सप्रेशन और गजब का डांस देख फैंस के साथ ही जजेज के भी मुंह खुले के खुले रह गए. कलर्स टीवी द्वारा जारी किया गया प्रोमो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. रवीना की इस वीडियो पर फैंस के ताबड़तोड़ रिएक्शन देखने को मिल रहे है. पीले रंग के आउटफिट में रवीना बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. रवीना के साथ गाने पर शो की जज धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित भी साथ देती नजर आएंगी. 

बता दें कि यह गाना फिल्म 'मोहरा' का है. यह फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई थी, लेकिन इस फिल्म का गाना टिप टिप बरसा पानी आज भी लोगों की पहली पसंद है. इस गाने को बारिश में  रवीना टंडन और अक्षय कुमार पर फिल्माया गया था. माधुरी दीक्षित इन दिनों 'डांस दीवाने 3' रियलिटी शो में बतौर जज नजर आ रही हैं. माधुरी के साथ ही धर्मेश और तुषार कालिया भी शो जज करते नजर आ रहे हैं. साथ ही राघव जुयाल इस शो को होस्ट कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News