'मस्त मस्त गर्ल' जितनी लंबी, खूबसूरत और प्यारी हो गई हैं बेटी राशा, लेटेस्ट PHOTO देख फैन्स बोले- दूसरी रवीना टंडन

रवीना टंडन बॉलीवुड की 'मस्त मस्त गर्ल' के नाम से फेमस हैं. वहीं, राशा की फोटो देखने के बाद लोग उन्हें बॉलीवुड की दूसरी रवीना टंडन बुलाने लगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
मां की तरह दिखने लगी हैं राशा थडानी
नई दिल्ली:

रवीना टंडन बॉलीवुड की 'मस्त मस्त गर्ल' के नाम से फेमस हैं. रवीना इस उम्र में जितनी खूबसूरत और ग्लैमरस दिखती हैं, उतनी आजकल की हीरोइन भी नहीं लगतीं. रवीना टंडन की खूबसूरती के लोग आज भी दीवाने हैं. इतना ही नहीं, रवीना के सितारे भी इस समय बुलंदियों पर हैं.  रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन भी ग्लैमर के मामले में अपनी मां से कुछ कम नहीं हैं. राशा अक्सर अपनी मां रवीना टंडन के साथ स्पॉट होती हैं, जहां राशा के स्टाइल को देख लोग उन पर फिदा हो जाते हैं. 

रवीना टंडन की बेटी राशा बड़ी हो गई हैं और बेहद खूबसूरत दिखती हैं. राशा सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और आए दिन अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं. राशा के फैंस दीवाने हैं और उन्हें उम्मीद हैं कि एक दिन वह भी अन्य स्टारकिड की तरह फिल्मों में डेब्यू करेंगी. हालांकि अभी तक उन्होंने अपने करियर के बारे में कुछ कहा नहीं है कि वह फिल्मों में आएंगी. हालांकि उनकी मां रवीना टंडन ने एक बार जरूर राशा के बॉलीवुड डेब्यू पर बात की थी. उन्होंने कहा था, "अभी कोई प्लान नहीं है. और ना ही उसने कभी कुछ कहा है. इसलिए अभी हम वेट ही कर रहे हैं". 

Advertisement
Advertisement

क्या रवीना चाहती हैं कि राशा फिल्मों में आए? इस पर रवीना ने कहा था, "मैं नहीं चाहती. आज के समय में हम (पेरेंट्स) नहीं चाहते. ये बच्चों और उनकी लाइफ है और उनका समय है अपने सपनों को पूरा करने का. वे जो करना चाहते हैं कर सकते हैं. हमें जो करना था कर लिया. हम बस गाइड कर सकते हैं". राशा की फोटो देखने के बाद लोग उन्हें बॉलीवुड की दूसरी रवीना टंडन बुलाने लगे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: Raipur में Cricket Fans ने ढोल-नगाड़ों के साथ मनाया जीत का जश्न
Topics mentioned in this article