21 साल पहले कुछ यूं दुल्हन बनीं थीं रवीना टंडन, हीरो से कम नहीं लग रहे थे अनिल थडानी

रवीना टंडन और अनिल थडानी की शादी को 21 साल हो गए हैं. ये बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं. उनकी शादी की अनदेखी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रवीना टंडन की शादी की फोटो में सादगी पर आ जाएगा दिल
नई दिल्ली:

रवीना टंडन और अनिल थडानी बॉलीवुड के स्टार कपल्स में से एक हैं. दोनों जब भी साथ नजर आते हैं तो पैपराजी उनके खूब फोटोज क्लिक करते हैं. रवीना और अनिल साल 2004 में शादी के बंधन में बंधे थे. इनकी शादी बहुत ही धूमधाम से हुई थी. रवीना और अनिल की शादी की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें दोनों बहुत ही प्यारे लग रहे हैं. इस फोटो में रवीना और अनिल मंडप पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस फोटो पर लोग ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं. बता दें कि रवीना और अनिल थडानी की शादी 22 फरवरी 2004 को हुई थी.

रवीना और अनिल की शादी बॉलीवुड की यादगार शादियों में से एक है. इस शादी में कई खास चीजें हुई थीं. इनकी शादी उदयपुर के शिव निवास पैलेस में हुई थी. इस शादी में काफी बड़ी रकम खर्च की गई थी. रवीना ने अपनी शादी में मां का लहंगा पहना था. उन्होंने पिंक कलर का लहंगा पहना था वहीं अनिल ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी.

अनिल थडानी और रवीना टंडन

अनिल थडानी की दूसरी पत्नी हैं रवीना

बता दें रवीना से पहले अनिल की नताशा सिप्पी से हुई थी. ये शादी ज्यादा चल नहीं पाई थी और दोनों अलग हो गए थे. नताशा से अलग होने के बाद अनिल ने रवीना से शादी की थी. रवीना और अनिल के दो बच्चे राशा और बेटा रणबीर हैं. उनकी बेटी राशा अब बॉलीवुड में भी कदम रख चुकी हैं. राशा ने अजय देवगन के भांजे अमान देवगन के साथ फिल्म आजाद से डेब्यू किया.

दो बच्चे लिए थे गोद

अनिल से शादी करने से पहले ही रवीना ने दो बच्चियों छाया और पूजा को गोद लिया था. रवीना अपनी गोद ली हुई बच्चियों का भी बहुत ध्यान रखती हैं. 
 

Featured Video Of The Day
NDA seat sharing Bihar: NDA में सीटों के बंटवारे पर बन गई बात! किनको कितनी सीटें? | Bihar Elections