Ravanasura Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर एक हिट को तरस रहे तो साउथ का यह स्टार करने जा रहा है हिट की हैट्रिक

Ravanasura Day1 Wordwide Collections: तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार और मास महाराजा के नाम से मशहूर रवि तेजा की रावणासुर को पहले दिन अच्छी ओपनिंग मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Ravanasura Box Office Collection Day 1: रावणासुर ने पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
नई दिल्ली:

मास महाराजा रवि तेजा ने अपनी नई फिल्म 'रावणासुर' के साथ हिट फिल्में देने की हैट्रिक पूरी कर ली है. रावणासुर को मजबूत ओपनिंग लगी है और फिल्म ने पहले दिन दुनिया भर में 9 करोड़ रुपये की कमाई की है. रवि तेजा को अपनी शानदार कॉमर्शियल फिल्मों के लिए पहचाना जाता है. जो भरपूर मसालेदार होती हैं और दर्शकों को खूब पसंद भी आती हैं. रवि तेजा ने रावणासुर में अपने किरदार से सभी को चौंका दिया है. रावणासुर क्राइम एक्शन थ्रिलर फिल्म है और रवि तेजा अपने मिजाज के मुताबिक फिल्म में नजर भी आथे हैं. 

रावणासुर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Ravanasura Box Office Collection Day 1 

रावणासुर को लेकर बॉक्स ऑफिस से अच्छी खबर आ रही है. माना जा रहा है कि फिल्म पहले वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन करेगी. वैसे भी नौ करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ फिल्म को लेकर अच्छा बज माना जा रहा है. फिल्म ने रिलीज से पहले (नॉन-थियेट्रिकल) अच्छा बिजनेस किया था. फिल्म के ओटीटी राइट्स अमेजॉन प्राइम वीडियो ने खरीदे हैं और इसके लिए निर्माताओं को अच्छी रकम भी मिली है.

रावणासुर का बजट और स्टार कास्ट

अगर रवि तेजा की रावणासुर की बात करें तो फिल्म का बजट लगभग 40 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. यह तेलुगू फिल्म दुनियाभर में 900 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. फिल्म को सुधीर वर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रवि तेजा के अलावा जयाराम, सुशांत, अनु इमेनुअल, मेघा आकाश, दक्षा नागरकर और पूजिता पोन्नडा लीड रोल में हैं. 

Featured Video Of The Day
Assembly Elections के लिए फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही Congress, Candidates पर गहन मंथन.