सलमान- शाहरुख से लुक में कम नहीं हैं रति अग्निहोत्री के बेटे, कई हिट देने के बाद भी बॉलीवुड में नहीं मिल रहा है काम, बोले- इंडस्ट्री बाहर से...

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस के बेटे ने बॉलीवुड के काले सच से पर्दा हटाया है.12 साल से काम कर रहे इस एक्टर को क्यों नहीं मिली पहचान.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रति अग्निहोत्री के बेटे ने किए बड़े खुलासे
नई दिल्ली::

बॉलीवुड के गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज विरवानी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत हाथ-पैर मार रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें पहचान नहीं मिली है. वह 13 साल से फिल्म इंडस्ट्री में हैं. तनुज को इस बात की चिंता है कि स्टार किड्स के बच्चों को बिना कुछ करे पहचान मिल जाती है. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मां एक शानदार एक्ट्रेस रही हैं, लेकिन इसके बावजूद  उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल करना पड़ रहा है. अपने हालिया इंटरव्यू में तनुज ने अपने फिल्मी करियर और मां के वर्कफ्रंट के बारे में कई बातें साझा की हैं.

बॉलीवुड पर क्या बोले तनुज विरवानी ?
एक्टर ने बॉलीवुड में काम ना मिलने पर कहा, 'मेरी मां के लिए, वे मुझसे मिलेंगे, लेकिन अगर वे लोग सोचते हैं कि इसका मतलब काम या नौकरी हो जाएगा, तो वे गलत हैं, दिन के आखिर में ऐसा नहीं होता है, लोग आप पर तभी पैसा लगाएंगे, जब उन्हें पता चलेगा कि आपके पास वह सब है जो चाहिए, यह एक बिजनेस है और यहां कोई टाइम पास या किटी पार्टी नहीं चल रही है'.

मां को बताया दोस्त
तनुज ने यह भी बताया कि मां उनकी सबसे करीबी दोस्त  हैं और वह उनकी सबसे ज्यादा आलोचक भी हैं, हालांकि, वे अपने घरों में अभिनय या फिल्मों पर चर्चा नहीं करते. एक्टर ने कहा कि उनके घर में फिल्मों की कम और लाइफ से जुड़ी अहम चीजों पर ज्यादा चर्चा होती है. कोई किस तरह का व्यक्ति बनना चाहता है और खुद को कैसे पेश करना है, एक पहचान बनानी है और लगातार उस पर खरा उतरना है, इस तरह की बातें एक्टर के घर में होती रहती हैं. उन्होंने खुलासा किया कि उनकी सलाह अभिनय को एक पेशे के रूप में कम और इस बारे में ज्यादा होती हैं कि उन्हें किस तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है.

मां की सलाह पर जीते हैं लाइफ
एक्टर ने आगे बताया, मां कहती हैं, अरे सुनो, यह सब बढ़िया है, मैं हमेशा तुम्हारी अच्छी कामना करूंगी, मैं हमेशा बेस्ट करूंगी, लेकिन तुम्हें यह समझना चाहिए कि यह फिल्म इंडस्ट्री बाहर से जितनी आकर्षक दिखती है, यह उससे आधा भी नहीं है. इसमें बहुत सारा खून, पसीना, आंसू, असफलताएं, असुरक्षाएं और अस्वीकृति है, आपको इससे निपटने के लिए हिम्मत की जरूरत है, मानसिक ताकत की जरूरत है ताकि आप दूसरी तरफ जा सकें, आप हर बार जब आप रिलीज होते हैं तो अपने आप को एक ऐसे मुकाम पर पहुंचा देते हैं, जहां आप मुंह के बल गिर जाते हैं. तनुज ने साल 2013 में फिल्म लव यू सोनियो से डेब्यू किया था. इसके बाद वह पुरानी जींस, वन नाइट स्टैंड, योद्धा और लेट्स मीट (2025) में नजर आए थे.

 
 

Featured Video Of The Day
Himachal Cloudburst: बादल फटने से Thunag का इकलौता Bank बहा, करोड़ों रुपए और लॉकर किस हाल में?