साउथ के एक्शन स्टार क्या हैं बहुत बीमार? वीडियो में कांपते हाथ देख फैन्स हुए परेशान

साउथ एक्टर विशाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्टर के हाथ कांपते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बीमार हैं साउथ एक्टर विशाल!
Social Media
नई दिल्ली:

कॉलीवुड स्टार विशाल की लेटेस्ट पब्लिक अपीयरेंस सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है और उनके फैन्स और वेलविशर्स को चिंता में डाल दिया है. एक्टर रविवार (5 जनवरी) शाम को चेन्नई में अपनी लंबे समय से अटकी कॉमेडी एंटरटेनर, माधा गज राजा के प्री-रिलीज इवेंट में शामिल हुए. जब दर्शकों ने विशाल को एक असिस्टेंट की मदद से इवेंट वेन्यू में एंट्री करते देखा तो वे परेशान हो गए. इसके बाद विशाल ने एक इमोशनल भाषण दिया.

इसमें उनके हाथ सचमुच कांप रहे थे और वे माइक्रोफोन पकड़े हुए थे. जबकि कुछ फैन्स ने साफ किया कि विशाल तेज बुखार के कारण कांप रहे थे. नेटिजन्स भी देखकर हैरान थे कि विशाल को क्या हुआ है. उनकी तबीयत ठीक है या नहीं. उनकी सेहत को लेकर एक अपडेट का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. 

I am worried for Vishal 🙁, his hands are shaking
byu/ShortJurnalist inkollywood

वर्कफ्रंट पर बात करें तो सुंदर सी के डायरेक्शन में बनी और संथानम, अंजलि और वरलक्ष्मी सरथकुमार की फिल्म माधा गज राजा को 2013 में रिलीज किया जाना था. 12 साल की देरी के बाद यह फिल्म आखिरकार 12 जनवरी को पोंगल उत्सव के अवसर पर रिलीज हो रही है.

विशाल की बात करें तो वो साउथ की फिल्मों के जाने माने एक्टर हैं. उन्हें एक्शन फिल्मों के लिए जाना जाता है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी. आने वाली फिल्म मधा गज राज की बात करें तो इस फिल्म के लिए विशाल ने एक गाना गाया है. यह पहला मौरा है जब विशाल ने बतौर प्रोफेशनल सिंगर किसी फिल्म में काम किया.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Tej Pratap Yadav ने क्या 'खिचड़ी' पकाई? | NDTV India