रतन टाटा की पहली और आखिरी फिल्म जिसमें अमिताभ थे हीरो, बनीं सबसे बड़ी फ्लॉप, बजट भी नहीं निकाल पाई 

कम ही लोगों को पता होगा कि दिवंगत उद्योगपति और टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा ना सिर्फ एक जाने माने उद्योगपति थे, बल्कि उन्हें फिल्मों का भी बेहद शौक था. वह बॉलीवुड में भी हाथ आजमाना चाहते थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रतन टाटा ने अमिताभ के साथ बनाई थी फिल्म
नई दिल्ली:

कम ही लोगों को पता होगा कि दिवंगत उद्योगपति और टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा ना सिर्फ एक जाने माने उद्योगपति थे, बल्कि उन्हें फिल्मों का भी बेहद शौक था. वह बॉलीवुड में भी हाथ आजमाना चाहते थे. सन 2000 में उन्होंने एक फिल्म का निर्माण किया. यह बड़े स्टार कास्ट वाली फिल्म थी. यह फिल्म रतन टाटा के प्रोडक्शन हाउस की थी, जिसमें लीड रोल में अमिताभ बच्चन थे. ऐसा लगा कि दो बेहतरीन लोग एक बढ़िया फिल्म का निर्माण करेंगे लेकिन यह फिल्म डिजास्टर साबित हुई. यह एक मात्र फिल्म थी, जिसका निर्माण रतन टाटा ने किया था. 

बता दें कि 2004 में रतन टाटा के प्रोडक्शन हाउस ने बिग बी, जॉन अब्राहम, बिपाशा बसु को लेकर फिल्म बनाई, उस फिल्म का नाम था ऐतबार. फिल्म में सुप्रिया पिलगांवकर, अली असगर, अमरदीप झा और टॉम ऑल्टर भी थे. बड़ी स्टारकास्ट के बाद भी फिल्म  बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित ऐतबार हॉलीवुड की हिट फिल्म फियर (1996)की रीमेक थी. 

नौ करोड़ रुपये के बजट में बनी रतन टाटा की ड्रीम प्रोडक्शन हाउस फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई. फिल्म ने भारत में सिर्फ़ 4.25 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 7.96 करोड़ रुपये कमाए. एतबार के बाद दिवंगत रतन टाटा ने कोई फिल्म नहीं बनाई. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Gaza War: इजरायल के हाइफ़ा में आतंकवादी हमला, गाज़ा के लिए सप्लाई पर रोक