टाइगर श्रॉफ के साथ ऐड में दिखाई देंगी रश्मिका मंदाना, एक्ट्रेस ने शेयर किया शूट का मजेदार वीडियो

रश्मिका मंदाना ने अपने इस रीसेन्ट ऐड शूट का एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे टाइगर के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करते हुए दिख रहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
टाइगर के साथ ऐड में दिखाई देंगी रश्मिका
नई दिल्ली:
खूबसूरत रश्मिका मंदाना और देश के यंग एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ के एक एक्शन फ्लिक के लिए साथ आने की खबरें तेज हो गई है. दोनों को लेकर उनके फैन क्लब्स और ऑडियंस के बीच खूब हरचल मची हुई है. ऐसे में हाल में रश्मिका मंदाना ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इस खबर कन्फर्म करते हुए बताया कि वो दोनों एक ऐड शूट के लिए साथ आ रहे हैं. रश्मिका ने अपने इस रीसेन्ट ऐड शूट का एक फनी वीडियो भी शेयर किया है. इसमें रश्मिका, टाइगर के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करते हुए दिख रहीं है.

रश्मिका ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, " अफवाहें सच थीं...गाइससस. लॉल !! @tigerjackieshroff और मैंने अभी एक ऐड के लिए शूटिंग की ..वर्किंग विद ????वाज एब्सोल्यूट ????????????????????????लुक फॉर्वर्ड टू इट". वहीं टाइगर श्रॉफ ने भी अपनी को-स्टार रश्मिका मंदाना की इस स्टोरी को अपने सोशल मीडिय पेज पर री-पोस्ट किया. उन्होंने इसे री-पोस्ट करते हुए लिखा, " हा हा क्या मजेदार शूट था! आपने हमेशा की तरह कमाल कर दिया!????????????✨". 

वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वह मिशन मजनू में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी. इसके साथ ही उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ भी एक फिल्म में देखा जाएगा. बता दें, रश्मिका और अल्लू अर्जुन की  फिल्म 'पुष्पा' ब्लाकबस्टर साबित हुई थी. वहीं रश्मिका की पॉपुलैरिटी नार्थ इंडियन सिनेमा प्रेमियों के बीच भी तगड़ी है. ऐसे में फैन्स उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Telangana | अंधेरी रात में जंगल काटने का वीडियों वायरल, आखिर क्यों चला Hyderabad के 'दिल' पर Bulldozer