रणबीर के 'Animal' जैसे बॉयफ्रेंड को डेट कर सकती हैं रश्मिका मंदाना, एक्ट्रेस का बयान सुन भड़के सोशल मीडिया यूजर्स

रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल को दर्शकों ने पसंद किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे और रणबीर के करियर की यह टॉप फिल्म साबित हुई, लेकिन जितनी बड़ी सुपरहिट रही, उतना ही अपने महिला विरोधी कंटेंट से विरोध भी झेला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहीं रश्मिका मंदाना
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल को दर्शकों ने पसंद किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे और रणबीर के करियर की यह टॉप फिल्म साबित हुई, लेकिन जितनी बड़ी सुपरहिट रही, उतना ही अपने महिला विरोधी कंटेंट से विरोध भी झेला. फिल्म में रणबीर के रणविजय के किरदार को खूब आलोचना सहनी पड़ी. रणविजय का किरदार एक ऐसा किरदार था, जो अपनी पत्नी और प्रेमिका से बदसलूकी करता था. रणबीर के इस किरदार को महिला और समाज के लिए खतरा बताया गया. अब रश्मिका मंदाना ने यह कहकर सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया है कि उन्हें रणविजय जैसे किरदार को डेट करने से कोई दिक्कत नहीं है.

रश्मिका ने ये क्या कह दिया?

दरअसल, एक इंटरव्यू में जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वह फिल्म एनिमल में रणविजय जैसे कैरेक्टर को स्वीकार करेंगी? इस सवाल के जवाब से एक्ट्रेस सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं. एक्ट्रेस ने कहा, 'फिल्मों को फिल्मों की तरह देखें, अगर कोई किसी फिल्म से प्रभावित होता है, तो उसे अपने अनुसार फिल्म देखनी चाहिए, कोई भी दर्शकों को फिल्म देखने के लिए मजबूर नहीं कर रहा है, मुझे यकीन है कि अगर आप किसी से प्यार करते हैं और तो बदलाव जरूर आएगा'. लेकिन जब एक्ट्रेस से कहा गया कि कोई नहीं बदलता तो एक्ट्रेस ने अपनी बात समझाने की कोशिश की.

लोगों ने किया रश्मिका को ट्रोल

एक्ट्रेस ने कहा, 'जब हम अपने पार्टनर या छोटी उम्र के किसी शख्स के साथ बड़े होते हैं, तो उस वक्त हम खुद को डेवलप कर रहे होते हैं, उस वक्त क्या सही है क्या गलत है इसका अंदाजा लगा रहे होते हैं'. रश्मिका का यह बयान लोगों के गले नहीं उतर रहा है. अब अपनी इस बात पर रश्मिका ट्रोल हो रही हैं. एक यूजर ने कहा है, 'इस महिला को अपनी मुंह बंद करना चाहिए, यह दिमाग से खाली है, यह मुझे नापसंद है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'रश्मिका को ना तो ऑनस्क्रीन और ना ही ऑफस्क्रीन दोनों ही जगह नहीं बोलना चाहिए'. एक लिखता है कि रश्मिका अभी छोटी है और उसे अभी दुनियादारी की समझ नहीं है'. रश्मिका को पिछली बार धनुष स्टारर फिल्म कुबेर में देखा गया था.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Tejashwi-Rahul पर Deputy CM Vijay Sinha का तीखा हमला, 'अप्पू-पप्पू की मानसिकता...'
Topics mentioned in this article