रश्मिका ने बालों को फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की फोटो तो फैंस बोले- ओवर एक्टिंग की दुकान 

रश्मिका ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह अपने बालों को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रश्मिका ने बालों को फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की वीडियो
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपनी क्यूटनेस और खूबसूरती से फैंस का दिल चुरा लेती हैं. बेहद कम समय में उन्होंने फिल्मों में नाम कमा लिया है. साउथ की फिल्मों से निकल कर अब रश्मिका मंदाना की पूरे देश में फैन फॉलोइंग है. जल्द ही रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में भी डेब्यू करने वाली हैं. उऩकी पहली फिल्म पुष्पा : द राइज ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. फिल्म पुष्पा में श्रीवल्ली के रोल में रश्मिका मंदाना को काफी सराहा गया. 

रश्मिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह अपने बालों को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो पर फैंस ने काफी रिएक्शन दिए हैं. कुछ फैंस को उनका यह वीडियो काफी पसंद किया है और लिखा है, एक ने लिखा है ‘क्रश' तो वहीं एक और फैन ने लिखा है ‘बेहद सुंदर.' वहीं कुछ को उनका यह स्वैग पसंद नहीं आया और एक फैन ने लिखा, ‘सच में ये नेशनल क्रश है', वहीं एक और फैन ने लिखा, ‘ओवरएक्टिंग की दुकान.' 

बता दें कि साल 2021 में रश्मिका फिल्म 'पुष्पा' में एक्टर अल्लू अर्जुन की लेडी लव के रोल में नजर आई थीं. यह एक बड़े बजट की फिल्म थी. पुष्पाः द राइज ने भारत में 23 दिन के दौरान तकरीबन 250 करोड़ रुपये कमाए.   एक्ट्रेस साउथ में अपना सिक्का जमाने के बाद अब बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं और फिल्म मिशन मजनू के अलावा गुड बाय में दिखाई देंगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
MSP Guarantee In Haryana: हरियाणा में 24 फसलों पर MSP गारंटी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान