साउथ की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुकी हैं. रश्मिका मंदाना साउथ इंडस्ट्री में जलवा बिखेरने के बाद जल्द ही बॉलीवुड में भी कदम रखने जा रही हैं. रश्मिका फिल्म 'मिशन मजनू' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी. साउथ में रश्मिका मंदाना की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. वे सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. इसी क्रम में रश्मिका ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है. यह एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है, जिसमें वे हमेशा की तरह गॉर्जियस दिख रही हैं.
रश्मिका मंदाना ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से यह तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वे बेहद हॉट और ग्लैमरस लुक देती हुई नजर आ रही हैं. फोटो में रश्मिका ने व्हाइट कलर का स्लीवलैस नॉट वाला टॉप और इसके साथ ही स्पार्कल हैवी पेंट कैरी किया है. इस ड्रेस में एक्ट्रेस किलिंग पोज दे रही हैं. खुले हुए बाल और एक सिंपल सी ईयररिंग उनके इस लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रही है.
इस तस्वीर में रश्मिका मंदाना का कैप्शन सेंटर ऑफ अट्रैक्शन है. उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, 'अपने सबसे ज्यादा ब्लैक एंड व्हाइट यानी बेरंग दिनों में भी थोड़ा सा स्पार्कल भरिये'. इस फोटो को कुछ ही देर में लाखों में व्यूज मिल गए हैं. फैंस रश्मिका की खूबसूरती और कैप्शन दोनों की तारीफ करते नहीं थक रहे. बता दें, अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन मजनू' के लिए रश्मिका बेहद एक्साइटेड हैं. वहीं फैंस भी उनकी इस डेब्यू फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.