रश्मिका मंदाना ने कर ली दोबारा 1000 करोड़ कमाने की तैयारी, नए पोस्टर में घने कोहरे के बीच हाथ में बल्लम लिए आईं नजर

अभी रश्मिका मंदाना की एक फिल्म कुबेरा थियेटर्स में धूम मचा रही है तो उधर एक्ट्रेस ने अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रश्मिका मंदाना की नई फिल्म आ रही है जल्द
नई दिल्ली:

इंडिया की स्वीटहार्ट कही जाने वाली रश्मिका मंदाना, जिन्होंने हाल ही में कुबेरा और पुष्पा 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, ने गुरुवार (26 जून) सुबह फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया! इस वक्त की बॉक्स ऑफिस क्वीन ने अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है, जिसमें वो एक दमदार और अब तक कभी न देखे गए अवतार में नजर आने वाली हैं! पोस्टर में रश्मिका मंदाना एक दमदार और निडर अवतार में नजर आ रही हैं, हाथ में भाला लिए हुए. 

अपने इस पहले लुक को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “आप सबको आखिरकार दिखा पा रही हूं कि हम किस पर इतनी मेहनत कर रहे थे! ये रश्मिका आपने पहले कभी नहीं देखी होगी... और मैं बेहद एक्साइटेड हूं!” पोस्टर पर लिखा “Rashmika Unleashed” उनके इस नए अंदाज पर एकदम सही बैठ रहा है.

रश्मिका मंदाना ने इंस्टा स्टोरी पर ये पोस्ट शेयर की.

इस प्रोजेक्ट को ‘अनफॉर्मूला फिल्म्स' नाम के प्रोडक्शन हाउस का साथ मिला है. ऐसे में अब सबकी नजरें शुक्रवार पर टिकी हैं और फैंस को जानने की बेसब्री है कि आखिर रश्मिका के इस धमाकेदार अवतार में क्या खास होने वाला है. इसके अलावा देखें तो हाल में रश्मिका मंदाना की कुबेरा रिलीज हुई थी. ये फिल्म अभी थियेटर्स में चल रही है. इस फिल्म ने रिलीज के पांच दिन के अंदर ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. फिल्म मेकर्स ने खुद ये आंकड़ा रिलीज करते हुए फैन्स को शुक्रिया कहा. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना के अलावा धनुष, नागार्जुन, जिम सर्भ लीड रोल में थे. अब रश्मिका की नई फिल्म की अनाउंसमेंट ने फैन्स को और एक्साइटमेंट दे दी है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Udaipur Files | Delhi-NCR Earthquake | Bihar SIR | Himachal Landslide | PM Modi