अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर बोलीं रश्मिका मंदाना, हादसे की खबर सुन मेरी रूह कांप गई...मैं तो रोज फ्लाइट...

बता दें कि 12 जून को अहमदाबाद में एअर इंडिया का लंदन जा रहा एक विमान क्रैश हुआ. इस हादसे में 200 से ज्यादा लोगों की जान चली गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अहमदाबाद हादसे पर बोलीं रश्मिका मंदाना
Social Media
नई दिल्ली:

अहमदाबाद प्लेन क्रैश वाला मामला अभी तक किसी के दिमाग से निकला नहीं है. इस हादसे के बाद ऐसी ऐसी कहानियां सामने आ रही हैं कि किसी का भी दिल दहल जाए. इस मामले पर हाल में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने एक इवेंट में बात की. रश्मिका ने बताया कि इस हादसे के बारे में सोच सोचकर अभी भी उनकी रूह कांप रही है. रश्मिका किसी फिल्मी इवेंट में स्टेज पर थीं. वहां बात करते हुए रश्मिका ने कहा, हाल में हुए प्लेन हादसे ने मुझे हिला कर रख दिया. मैं हर दिन फ्लाइट से सफर करती हूं और इस हादसे ने मुझे अहसास दिलाया कि हमारी जिंदगी कितनी अप्रत्याशित है. बता दें कि अहमदाबाद में हुए इस प्लेन क्रैश में 241 लोगों की जान चली गई. इस हादसे ने सभी का दिल दहला दिया.

वर्कफ्रंट पर क्या है सीन ?

काम के मोर्चे पर बात करें तो इस रश्मिका मंदाना हाल में सलमान खान की सिकंदर में नजर आई थीं. इस फिल्म में सलमान के साथ उनकी जोड़ी पर काफी चर्चा हुई थी. उनकी बीच के उम्र के फर्क पर भी ट्रोलर्स ने निशाना साधा. इस पर सलमान ने काफी करारा जवाब दिया था. सलमान का कहना था कि अगर हीरोइन को दिक्कत नहीं है तो आपको तकलीफ क्यों होती है?

सिकंदर के अलावा अब रश्मिका अपनी फिल्म कुबेरा को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म को शेखर कम्मुला डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म को तेलुगु, तमिल और हिंदी में एक साथ शूट किया गया है. इस फिल्म में धनुष, नागार्जुन, जिम सर्भ और दलीप ताहिल लीड रोल में हैं.

Featured Video Of The Day
जिस Shaniwar Wada में नमाज पर विवाद... उसकी सत्य कथा | Maharashtra | Khabron Ki Khabar | Namaz