पुष्पा 2 की कामयाबी के बीच जिम में घायल हुईं रश्मिका मंदाना, फिल्म की शूटिंग टली

पुष्पा 2 की श्रीवल्ली यानी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना चोट के बाद रिकवरी पर हैं और जल्द शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जिम में घायल हुईं पुष्पा 2 एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना
नई दिल्ली:

बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ रही एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, हाल ही में जिम में चोट का शिकार हो गईं, जिससे उनके मच अवेटेड आने वाले प्रोजेक्ट की शूटिंग फिलहाल रोकनी पड़ी है. पैन-इंडिया की सबसे बड़ी फीमेल स्टार मानी जाने वाली रश्मिका को डॉक्टरों ने सलाह दी है कि वह पूरी तरह से ठीक होने के लिए थोड़ा आराम करें. इसके बाद ही वह अपने बिज़ी शेड्यूल पर लौट सकती हैं. रश्मिका की चोट ने उनके फैंस के बीच चिंता बढ़ा दी है, लेकिन ताज़ा अपडेट्स बताते हैं कि वह जल्द ठीक होने की राह पर हैं और जल्द ही अपने काम पर वापस लौटेंगी. 

रश्मिका मंदाना के एक करीबी सूत्र ने कहा, "रश्मिका को हाल ही में जिम में चोट लगी थी और वह आराम करके ठीक हो रही हैं. हालांकि, इस वजह से उनकी आने वाले प्रोजेक्ट्स की शूटिंग कुछ समय के लिए रुक गई है. अब वह पहले से काफी बेहतर महसूस कर रही हैं और जल्द ही सेट पर वापसी करेंगी!"

रश्मिका, जिन्होंने 'एनिमल' और 'पुष्पा' फ्रेंचाइज़ के मौजूदा कलेक्शंस के साथ कुल 3096 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिया है. लगातार अपनी मेहनत और सकारात्मकता से अपने फैंस को प्रेरित करती रही हैं. हिट फिल्मों की इस सीरीज़ ने उन्हें इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शामिल कर दिया है. हालांकि, शूटिंग का यह ब्रेक सिर्फ कुछ समय के लिए है, लेकिन फैंस उम्मीद कर सकते हैं कि रश्मिका पहले से भी ज्यादा मजबूती और जोश के साथ वापसी करेंगी, और अपनी खास अदाओं और एनर्जी से फिर से स्क्रीन पर धमाल मचाएंगी.

Featured Video Of The Day
Delhi Rain: August में आई आफत, क्या September में बाढ़ मचाएगी तबाही? | Weather | Dekh Raha Hai India