रणबीर की 'एनिमल' में हुई पुष्मा फेम रश्मिका की एंट्री, खबर सुनते ही फैंस ने आलिया को किया अलर्ट

बड़े पर्दे पर पहली बार रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की जोड़ी धमाल मचाती हुई नजर आएगी. रश्मिका को आखिरी बार अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा' में देखा गया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रणबीर की 'एनिमल' में हुई पुष्मा फेम रश्मिका की एंट्री, खबर सुनते ही फैंस ने आलिया को किया अलर्ट
रश्मिका मंदाना रणबीर कपूर के साथ आएंगी नजर
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' को लेकर एक्साइटिंग अपडेट आया है. पिछले कई दिनों से संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म 'एनिमल' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म में पहले रणबीर कपूर और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी नजर आने वाली थी लेकिन परिणीति की फिल्म से बाहर होने की खबर के बाद फैंस निराश हो गए थे. इसके बाद मेकर्स परिणीति की  जगह किसी नई एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे और आपको जानकर खुशी होगी कि अब फिल्म को नई एक्ट्रेस मिल चुकी है. एक्साइटिंग अपडेट ये है कि परिणीति को फिल्म 'एनिमल' में करेंट सेंसेशन रश्मिका मंदाना रिप्लेस करने जा रही हैं.

बड़े पर्दे पर पहली बार रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की जोड़ी धमाल मचाती हुई नजर आएगी. रश्मिका को आखिरी बार अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा' में देखा गया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक रश्मिका मंदाना को फिल्म एनिमल में लीड रोल के लिए साइन कर लिया गया है. फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार और संदीप रेड्डी रश्मिका और रणवीर की जोड़ी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. बता दें कि इस क्राइम ड्रामा फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में हैं. रश्मिका मंदाना फिल्म 'एनिमल' में उनकी पत्नी का रोल निभाएंगी.

Advertisement

रिपोर्ट की मानें तो फिल्म की मेकर्स ने पहले इस रोल के लिए परिणीति चोपड़ा को अप्रोच किया था लेकिन कुछ कारणों की वजह से परिणति फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाईं. फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होने की उम्मीद है. फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर एक इंटेंस और डार्क कैरेक्टर निभाने जा रहे हैं. बता दें कि एनिमल भारत में बंदूक माफिया के बैकग्राउंड पर बेस्ड है. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर और बॉबी देओल भी नजर आएंगे. ये खबर सुनने के बाद फैंस रणबीर और रश्मिका की ऑन स्क्रीन प्रेजेंस को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. हालांकि फैंस  फिल्म में रश्मिका का नाम आने के बाद आलिया को सतर्क करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.  कोई कह रहा है कि अब आलिया का क्या होगा तो कोई उन्हें आगाह कर रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Saudi Arabia Visit: PM Modi का सऊदी दौरा कितना अहम बताया भारतीय राजदूत ने | NDTV India