रेड गाउन में रश्मिका मंदाना ने हंसते हुए दिखाई ग्लैमरस अदाएं, नीना गुप्ता ने यूं दिया रिएक्शन...देखें Video

वीडियो में सबसे पहले रश्मिका मंदाना को एक गाड़ी से मास्क पहनकर उतरते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद एक्ट्रेस हंसती हुई वॉक करती नजर आती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रश्मिका मंदाना वीडियो
नई दिल्ली:

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की बॉलीवुड में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. रश्मिका दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं. रश्मिका की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि उनका कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाता है. एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे रेड कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. किसी अवार्ड फंक्शन का यह वीडियो है, जिसमें रश्मिका ग्लैमरस लुक के साथ पहुंची हैं. वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस में रश्मिका की खूबसूरती देखते ही बन रही है.

सबसे पहले रश्मिका को एक गाड़ी से मास्क पहनकर उतरते हुए देखा जा सकता है. जिसके बाद एक्ट्रेस हंसती हुई वॉक करती नजर आती हैं. इसके बाद उन्हें फोटो के लिए खड़े होकर पोज देते हुए भी देखा जा सकता है. वीडियो के बैकग्राउंड में एक अंग्रेजी गाना चल रहा है. रश्मिका मंदाना के इस वीडियो को 1 मिलियन से भी अधिक लाइक्स आए हैं, जबकि हजारों की संख्या में लोगों ने कमेंट किए हैं. रश्मिका की प्यारी सी मुस्कान और उनकी क्यूट अदाओं पर फैन्स अपना दिल हार बैठे हैं.

वीडियो को शेयर करते हुए रश्मिका ने लिखा है, ‘मेरा दिल आभार और खुशी से भर गया है. यह केवल शुरुवात है'. एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘आप स्टनिंग दिख रही थीं. प्लीज फोटोशूट की तस्वीरें भी शेयर करें'. वहीं एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने रश्मिका के वीडियो पर कमेंट किया है, ‘आप खूबसूरत दिख रही हैं. मेरा आशीर्वाद'. इस तरह से लोग वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Gita Gopinath Exclusive: क्यों सबसे तेज रहेगी इंडिया की इकोनॉमिक ग्रोथ? | India Economy | NDTV India