साथ में विज्ञापन में नजर आएंगे रश्मिका मंदाना और कार्तिक आर्यन, फैन्स बोले- अब जमी जोड़ी

रश्मिका मंदाना साउथ सिनेमा से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने को तैयार है. फिल्म पुष्पा से रश्मिका मंदाना फैन्स का दिल जीत चुकी है. वहीं कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के हैंडसम हंक हैं. उनका स्टाइल और अंदाज फैन्स का दिल जीत लेता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
साथ में विज्ञापन में नजर आएंगे रश्मिका मंदाना और कार्तिक आर्यन
नई दिल्ली:

रश्मिका मंदाना साउथ सिनेमा से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने को तैयार है. फिल्म पुष्पा से रश्मिका मंदाना फैन्स का दिल जीत चुकी है. वहीं कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के हैंडसम हंक हैं. उनका स्टाइल और अंदाज फैन्स का दिल जीत लेता है. वहीं हाल ही में कार्तिक आर्यन ने रश्मिका मंदाना के साथ एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि कार्तिक आर्यन रश्मिका मंदाना के साथ पोज़ देते दिखाई दे रहे हैं. दोनों की ये ऑनस्क्रीन जोड़ी फैन्स का दिल जीत रही है. सोशल मीडिया पर तो तस्वीर को देख कमेंट्स की लाइन लग गई है.

हाल ही में कार्तिक आर्यन और रश्मिका मंदाना दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि दोनों विज्ञापन के लिए पोज देते दिखाई दे रहे हैं. जहां कार्तिक आर्यन वाइन रेड कलर का कोर्ट पैंट पहने दिखाई दे रहे हैं तो वहीं रश्मिका लाइट क्रीमी शेड का वनपीस पहने दिखाई दे रही हैं. रश्मिका के खुले बाल उनपर काफी सूट कर रहे हैं. फैन्स तो फिलहाल दोनों की जोड़ी देख काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. 

इस फोटो को देख एक फैन ने कहा अब जमी जोड़ी. तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा अब श्रीवल्ली यहां भी धमाल दिखाएगी. काम की बात करें तो  रश्मिका मंदाना अब जल्द ही अमिताभ बच्चन के साथ डेब्यू करने जा रही हैं. वे बॉलीवुड फिल्म गुड बाय में नजर आने वाली हैं. उनकी यह फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. वहीं बात कार्तिक आर्यन की करें तो वे जल्द ही आशिकी 3 में नजर आने वाले हैं. सोर्स की माने तो फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी. 

VIDEO: आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी को मुंबई में किया गया स्पॉट

Featured Video Of The Day
Prashant Kishor: प्रशांत किशोर का शोर, जनता किसकी ओर? | Bihar Elections 2025 | Bihar Ke Baazigar
Topics mentioned in this article