रश्मिका मंदाना फिर करेंगी बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ पार की कमाई! शेयर किया अपकमिंग फिल्म का पहला पोस्टर, बोली- एक ऐसी दुनिया...

रश्मिका मंदाना ने अपकमिंग फिल्म मायसा का पोस्टर शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने बताया कि वह ऐसा किरदार पहली बार निभा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रश्मिका मंदाना ने शेयर किया अपकमिंग फिल्म का पोस्टर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रश्मिका मंदाना ने अपनी अपकमिंग फिल्म मायसा का पहला लुक शेयर किया है.
  • फिल्म में रश्मिका का गुस्से भरा चेहरा और हथियार हाथ में दिखाई दे रहा है.
  • फैंस मायसा के लिए उत्साहित हैं और रश्मिका के लुक को सराह रहे हैं.
  • रश्मिका ने अपने किरदार को अद्वितीय और रोमांचक बताया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

एनिमल और पुष्पा 2 के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना साउथ ही नहीं बॉलीवुड की भी टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में गिनी जा रही हैं. वहीं उनकी अगली फिल्म कौनसी होगी. इसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच कुछ देर पहले रश्मिका मंदाना ने अपनी अपकमिंग फिल्म मायसा से अपना पहला लुक शेयर कर दिया है, जिसमें उनके चेहरे पर गुस्सा नजर आ रहा है. जबकि हाथ में हथियार और वह खून से लथपथ दिख रही हैं. इस फोटो को देखने के बाद फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं उनके लुक को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है और वह इसे फायर कहते हुए दिख रहे हैं. 

पोस्टर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने कैप्शन में लिखा, मैं हमेशा आपको कुछ नया देने की कोशिश करती हूं… कुछ अलग… कुछ रोमांचक… और यह… यह उनमें से एक है.. एक ऐसा किरदार जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया… एक ऐसी दुनिया जिसमें मैंने कभी कदम नहीं रखा… और मेरा एक ऐसा रूप जिससे मैं भी अब तक नहीं मिली थी.. यह भयंकर है.. यह तीव्र है और यह बेहद कच्चा है.. मैं बहुत नर्वस और सुपर उत्साहित हूं, मैं वास्तव में आपके द्वारा यह देखने का इंतजार नहीं कर सकती कि हम क्या बनाने जा रहे हैं.. यह तो बस शुरुआत है.. 

अनफॉर्मूला फिल्म्स के बैनर तले बनी मैसा एक ऐसी कहानी लग रही है जिसमें एक महिला योद्धा की हिम्मत और जज़्बे को दिखाया गया है. फिल्म का पोस्टर वाकई "अब तक कभी न देखा गया" लुक देता है, जिसमें रश्मिका मंदाना के चेहरे का तेज और जज़्बा साफ नजर आता है.  

ये फिल्म एक जबरदस्त इमोशनल एक्शन कहानी है, जो हमें गोंड जनजाति की दिलचस्प और अनदेखी दुनिया में लेकर जाती है. मायसा को लेकर बात करते हुए डायरेक्टर रविंद्र पुल्ले ने कहा, “मैसा दो साल की मेहनत का नतीजा है. हम चाहते थे कि इस फिल्म की दुनिया, उसका लुक, किरदार और कहानी, हर एक चीज़ बिलकुल सही हो. और अब हम तैयार हैं ये कहानी दुनिया को सुनाने के लिए.”

Featured Video Of The Day
Nepal Protest: नेपाल लीडर्स का India Connection क्या है? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail